डुमरांव : अनुमंडल कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा अनुमंडल के सभी बीडीओ के साथ की. समीक्षात्मक बैठक एसडीओ हरेंद्र राम के अलावे बीडीओ प्रमोद कुमार डुमरांव, सत्येंद्र पराशर ब्रह्मपुर, अजय कुमार सिंह सिमरी, अनिल कुमार नावानगगर, चौगाईं के सैयद सर्फराजुद्दीन उपस्थित रहे.
Advertisement
तीन दिनों के अंदर हर हाल में वाहनों की करेंगे खरीदारी
डुमरांव : अनुमंडल कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा अनुमंडल के सभी बीडीओ के साथ की. समीक्षात्मक बैठक एसडीओ हरेंद्र राम के अलावे बीडीओ प्रमोद कुमार डुमरांव, सत्येंद्र पराशर ब्रह्मपुर, अजय कुमार सिंह सिमरी, अनिल कुमार नावानगगर, चौगाईं के सैयद सर्फराजुद्दीन उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक में डीटीओ […]
समीक्षा बैठक में डीटीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चयन के बाद वाहन की खरीदारी नहीं कर रहे हैं, वैसे लोगों को नोटिस होगा. तीन दिनों के अंदर स्वीकृत पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा. डीटीओ ने बैठक में निर्देश दिया कि इस योजना में विकासमित्र रुचि नहीं ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे विकासमित्र पर कार्रवाई होगी. समीक्षा बैठक के दौरान डीटीओ ने कहा कि अस्वीकृत करने के बाद शेष रिक्त चौथा चरण का अंतिम सूची प्रकाशित होगी. बैठक में उपस्थित बीडीओ को इस संबंध में कई दिशा-निर्देश मिला. बता दें कि बिहार सरकार ने पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बेरोजगार लोगों को अनुदान राशि पर वाहन मुहैया कराया जा रहा है. ताकि बेरोजगारी दूर हो सके.
इस योजना के तहत अनुमंडल में एससी/एसटी के लिए 210 और इवीसी के लिए 113 आवेदन पड़े थे. वहीं चौथे चरण में एससी/एसटी में 36 और इवीसी में 51 रिक्त पड़े. बैठक में डीटीओ विकासमित्र पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि योजना में रुचि नहीं लेना कार्यों में लापरवाही दर्शा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement