डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के गोशाला मोहल्ले में एक युवक ने देसी कट्टा दिखाकर एक मजदूर की पिटाई कर दी. मजदूर के परिजन जब वहां पहुंचे तो इनके साथ भी मारपीट की गयी. परिजनों ने युवक से हथियार छीन लिये. इसी दौरान युवक भागने में सफल रहा.
Advertisement
देसी कट्टा दिखाकर मजदूर को पीटा परिजनों ने हथियार छीन पुलिस को सौंपा
डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के गोशाला मोहल्ले में एक युवक ने देसी कट्टा दिखाकर एक मजदूर की पिटाई कर दी. मजदूर के परिजन जब वहां पहुंचे तो इनके साथ भी मारपीट की गयी. परिजनों ने युवक से हथियार छीन लिये. इसी दौरान युवक भागने में सफल रहा. परिजनों ने छीने गये हथियार डुमरांव पुलिस […]
परिजनों ने छीने गये हथियार डुमरांव पुलिस को सुपुर्द कर दिया. हथियार लोडेड बतायी जाती है. इस मामले में पीड़ित मजदूर के पिता बंधन पटवा रोड निवासी मो सादआलम खान ने नामजद एफआइआर दर्ज करायी है.
पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि सादआलम के पुत्र फिरोज गोशाला रोड में कुर्बान अंसारी के घर मजदूरी कर रहा था. इसी दौरान मामूली बात को लेकर गोशाला रोड निवासी आदिल राजा उर्फ दीपू के साथ दोनों की बकझक हुई और दीपू ने लोडेड देसी कट्टा निकाल कर डराया-धमकाया और फिरोज की पिटाई कर दी.
इसकी जानकारी मिलते ही फिरोज के परिजन वहां पहुंचे और दीपू को कट्टे के साथ धर दबोचा. इसी दौरान वह भागने में सफल रहा. परिजनों ने आरोपी से छीने गये हथियार को पुलिस को सौंपा और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने बताया कि पुलिस लोडेड कट्टा को जब्त कर आरोपित के ऊपर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement