डुमरांव : स्थानीय राज हाइस्कूल परिसर में मंगलवार की दोपहर कमरे में बंद कर एक दसवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित छात्र में स्कूल के प्रधानाचार्य राज रोशन प्रसाद सहित पांच अज्ञात शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी है.
Advertisement
बंद कमरे में दसवीं के छात्र को शिक्षकों ने पीटा
डुमरांव : स्थानीय राज हाइस्कूल परिसर में मंगलवार की दोपहर कमरे में बंद कर एक दसवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित छात्र में स्कूल के प्रधानाचार्य राज रोशन प्रसाद सहित पांच अज्ञात शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले […]
पीड़ित छात्र सिमरी के मंझवारी गांव निवासी अशोक सोनार के पुत्र झुनबाबू सोनार बताया जाता है. पीड़ित छात्र ने पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि मैं स्कूल में शौच करने के बाद अपने दो मित्रों को बुला रहा था. इसी दौरान प्रधानाध्यापक की नजर मेरे ऊपर पड़ी और मुझे पीटते हुए अपने कमरे में ले गये.
जहां पर पांच अन्य शिक्षक भी पूर्व से बैठे थे. सभी ने मिलकर मुझे लकड़ी के डंडे से पिटाई की. इसकी सूचना मैंने अपने परिजनों को दी. वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रधानाचार्य राज रोशन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की दोपहर झुनबाबू अपने 7-8 लड़कों के साथ स्कूल में आया और नौवीं क्लास के छात्र दुर्गेश कुमार राय को क्लास से बाहर खींच कर ले गया और उसकी पिटाई करने लगा.
यह देख स्कूल के कर्मचारी त्रिलोकी कुमार वहां पहुंचे तो उसे भी पिटाई करने लगे. इसी दौरान शिक्षक उसे पकड़ लिये और और मेरे कक्ष में लाये जहां पर पूछताछ के दौरान मेरे साथ भी अनुशासनहीनता का परिचय दिया गया. इस संबंध में मेरे द्वारा भी आवेदन डुमरांव थाने में दिया गया, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया.
इस मामले को लेकर एसडीओ को भी सूचना दी गयी है. स्कूल की सुरक्षा और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बड़े अधिकारियों से संपर्क किया जायेगा. थाना अध्यक्ष इकरार अहमद ने बताया कि शिक्षकों द्वारा दिया गया आवेदन वापस ले लिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement