36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ सूत्री मांगों को ले शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बक्सर : नगर के स्टेशन रोड स्थित कवलदह पोखरा के परिसर में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार से शुरू हो गयी. हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ पांडेय व संचालन शिव शंकर सिंह ने की. अनिश्चितकालीन हड़ताल में […]

बक्सर : नगर के स्टेशन रोड स्थित कवलदह पोखरा के परिसर में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार से शुरू हो गयी. हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ पांडेय व संचालन शिव शंकर सिंह ने की.

अनिश्चितकालीन हड़ताल में जिले के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए. संघ के नौ सूत्री मांगों में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के एमएसीपी, नियोजित शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मातहत कर्मियों व पदाधिकारियों की अनावश्यक प्रताड़ित करने समेत कई शामिल हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों की नौ सूत्री मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं होगा, तबतक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा.
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में दीनदयाल मिश्रा, सुदर्शन सिंह, ब्रजेश कुमार राय, मुक्तेश्वर उपाध्याय शामिल हैं. मौके पर कार्य समिति सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी, शंकर प्रसाद, विनोद चौबे, रघुनाथ यादव, अरूण सिंह, विक्रमा पांडेय, जगदीश द्विवेदी, राम वचन, पारसनाथ पाठक, सुरेंद्र सिंह, अजय प्रधान समेत अन्य शामिल रहे.
लाठीचार्ज व गिरफ्तारी से नहीं डरेंगे शिक्षक
डुमरांव. अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ डुमरांव पटना में 27 जुलाई को एक प्रतिरोध मार्च निकालेगा. यह मार्च बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के निर्देश के आलोक में लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुये संगठन के डुमावं अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि नियोजित शिक्षक सरकारी की लाठीचार्ज से डरने वाले नहीं है. हम अपनी उचित मांग लेकर ही रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें