बक्सर:बिहारके बक्सर में किशोरी को जबरन ऑटो में बैठाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़ित किशोरी के बयान पर दो लोगों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है.
बताया जाता है कि शहर के सिविल लाइन भूमिहारी फिल्ड की रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद राजभर की पुत्री 16 जुलाई की रात अपने घर से बाजार करने के लिए मोहल्ले के एक दुकान में गयी थी. बाजार कर वह अपने घर लौट रही थी. इसी बीच उसके मोहल्ले का रहने वाला चंदन गोड़ और उसका एक दोस्त प्रेम कुमार ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन ऑटो में बैठा लिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर किशोरी का मुंह गमछे से बांध दिया और ऑटो लेकर चले गये. दोनों ऑटो लेकर महदह गांव के पास पहुंचे और किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगे.
किशोरी ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उससे मारपीट किया. इसके बाद किशोरी ने चिल्लाना शुरू किया. किशोरी की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. लोगों को जुटता देख दोनों ने फिर किशोरी को ऑटो में बिठाकर अपने साथ घर की तरफ लौटने लगे. इसी बीच किशोरी के चाचा लालजी राजभर मिल गये. किशोरी ऑटो से कूदकर सारी बातें अपने चाचा को बतायी. चाचा को देखते ही दोनों चंदन और प्रेम भाग गये. चाचा उसे घर ले गये और सारी बातें परिजनों को बताया.
परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. वहीं किशोरी के बयान पर चंदन और प्रेम कुमार के खिलाफ नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.