शेखपुरा : डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में 25वें जिला स्थापना दिवस की सफलता को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. डीएम ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय के अलावा सभी कार्यालयों में सघन पौधारोपण किया जायेगा.
Advertisement
जल संचय जागरूकता होगी जिला स्थापना दिवस समारोह की थीम
शेखपुरा : डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में 25वें जिला स्थापना दिवस की सफलता को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. डीएम ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय के अलावा सभी कार्यालयों में सघन पौधारोपण किया जायेगा. मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत गाड़ियों का क्रय कर वितरित किया […]
मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत गाड़ियों का क्रय कर वितरित किया जायेगा. जल संचय जिला स्थापना दिवस का मुख्य थीम होगा. इसे सभी कार्यालयों एवं विद्यालयों में मिशन मोड में अपनाया जायेगा. सभी विभागों के द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाये जायेंगे.
31 जुलाई को जिला स्थापना का मुख्य समारोह समाहरणालय के मैदान में 11.00 बजे पूर्वाह्न से शुरू होगा, जो देर शाम तक चलता रहेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम, जल संचय एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम पर सैकड़ों गुब्बारे उड़ाये जायेंगे. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता सभी विद्यालयों में आयोजित की जायेगी.
इसके तहत दौड़, कबड्डी, ट्राइ साइकिल रेस, रस्सा-कस्सी, म्यूजिकल चेयर, पेटिंग, निबंध, अभिभाषण, रग्बी फुटबॉल, ताइक्वांडो प्रतियोगिता समेत ने कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता भी की जायेंगी.
बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उपविकास आयुक्त, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, कृष्ण कुमार यादव प्रभारी सामान्य शाखा, सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभाकर त्रिवेदी संगीत शिक्षक, नंदकिशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement