बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने गंगा चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो के छज्जे से 16 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में एक ऑटोचालक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार ऑटोचालक नगर थाना क्षेत्र के गजाधरगंज का रहने वाला अजीत कुमार गोड़ बताया जाता है.
Advertisement
ऑटो से 16 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने गंगा चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो के छज्जे से 16 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में एक ऑटोचालक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार ऑटोचालक नगर […]
गंगा चेक पोस्ट प्रभारी कपिल देव पासवान ने बताया कि सोमवार की दोपहर पुलिस गोलंबर के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच यूपी की तरफ से एक ऑटो को आते हुए देखा गया. इसके छज्जे पर एक बक्सा बना हुआ था. पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने ऑटो को रोका. इसके बाद छज्जे की तलाशी ली गयी तो छज्जे से करीब 16 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी हुई.
पुलिस ने ऑटो चालक अजीत कुमार गोड़ को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ के दौरान ऑटोचालक अजीत कुमार ने बताया कि वह शराब की खेप यूपी से लेकर कृतपुरा गांव के रहने वाले सोनू कुमार के घर पहुंचाना था. जहां पहुंचाने पर उसे एक मोटी रकम मिलती. पुलिस ने पूछताछ के बाद कृतपुरा गांव में सोनू की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल सभी तस्करों को चिह्नित कर लिया गया है.
शराब के नशे में हंगामा करते तीन धराये: बक्सर. नगर थाना की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते हुए तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों शराबियों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया. तीनों गिरफ्तार शराबी औद्योगिक थाना क्षेत्र के कथकौली के रहने वाले राजू कुमार, पड़री के सुग्रीव यादव और इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इंदौर गांव के रहने वाले अजय कुमार सिंह बताये जाते हैं.
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात नगर थाना की पुलिस सिंडिकेट के समीप गश्ती कर रही थी. इसी बीच पुलिस वालों ने देखा कि तीन लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे हैं. उनकी आवाज सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची . पुलिस वालों ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया.
तीनों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. तीनों का मेडिकल कराया गया जहां शराब पीने की पुष्टि के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement