बक्सर : शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में बुधवार के दिन चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लाखों रुपये के सामान चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोर भागने में सफल रहे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
Advertisement
ताला तोड़कर लाखों के सामान की चोरी
बक्सर : शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में बुधवार के दिन चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लाखों रुपये के सामान चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोर भागने में सफल रहे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता […]
बताया जाता है कि सोहनपट्टी के रहने वाले विद्यानंद लाल, पत्नी के साथ मंगलवार को अपनी ससुराल आरा एक श्राद्ध कर्म में गये थे. शाम को ससुराल से लौटकर अपने घर आये. जब घर का ताला खोला तो ताला खुल गया मगर दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद विद्यानंद लाल छत पर चढ़े तो देखा कि छत का दरवाजा खुला हुआ है.
इसके बाद वह अपने घर नीचे गये तो देखा कि सभी कमरों का दरवाजा खुला हुआ है. अलमारी भी खुली मिली. यह देखते ही वह सन्न रह गये. इसके बाद जब उन्होंने देखा कि अलमारी में रखे 15 हजार नकद, लैपटाॅप, जेवरात समेत लाखों रुपये के सामान गायब है, तो होश उड़ गये. उन्होंने देखा कि अंदर से घर का मुख्य गेट बंद किया गया है.
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. विद्यानंद लाल के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. नगर थाना प्रभारी असलम शेर अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दिन में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. किसी अपने ने ही घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement