डुमरांव : डुमरांव थाने के गड़ेरी टोले में बीते 12 अप्रैल को हुई मारपीट के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. आरोप है कि पुलिस आरोपितों का पता लगाने के लिए कुछ नहीं कर रही. डुमरांव थाने से महज पचास गज की दूरी पर मारपीट की यह घटना हुई थी, करीब दो माह बीत जाने के बाद भी अज्ञात आरोपितों का पता नहीं लगाया जा सका. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
Advertisement
दो माह बाद भी आरोपितों को नहीं ढूंढ़ पायी पुलिस
डुमरांव : डुमरांव थाने के गड़ेरी टोले में बीते 12 अप्रैल को हुई मारपीट के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. आरोप है कि पुलिस आरोपितों का पता लगाने के लिए कुछ नहीं कर रही. डुमरांव थाने से महज पचास गज की दूरी पर मारपीट की […]
फुटपाथी दुकानदार संघ का कहना है कि मारपीट के मामले में फरार लोगों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करे, अन्यथा हमलोग आंदोलन करेंगे. वार्ड संख्या तेरह के गड़ेरी टोला स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि विवाद के कारण यहां सात निश्चय से नली-गली का निर्माण अधर में लटका हुआ है.
इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिंटू हाशमी, गोलू हाशमी और टुनटुन हाशमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि चार अज्ञात लोग भाग निकलने में सफल रहे थे. फुटपाथी दुकानदार संघ के मिंटू हाशमी का कहना है कि मारपीट के मामले में फरार लोगों के खिलाफ यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो संघ आंदोलन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement