सिमरी : मंगलवार की देर शाम सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी कुर्बान अंसारी के 50 वर्षीय पुत्र निसार अहमद की चाकू से वारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. इसे लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
Advertisement
चाकू से गोदकर युवक की हत्या
सिमरी : मंगलवार की देर शाम सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी कुर्बान अंसारी के 50 वर्षीय पुत्र निसार अहमद की चाकू से वारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. इसे लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने गांव दुरासन से देर शाम सत्तू व भुजा बेचकर साइकिल से […]
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने गांव दुरासन से देर शाम सत्तू व भुजा बेचकर साइकिल से अपने गांव वापस आ रहा था कि उसी वक्त काजीपुर दुरासन पथ पर सुनसान इलाके में हमलावारों ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उसके पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था. मृतक के परिजनों का कहना है कि परिवार में निसार अंसारी काफी सीधा-साधा एवं मिलसार था. उसकी किसी से अदावत नहीं थी.
वह काफी गरीब परिवार से जुड़ा था. जो घूम-घूम कर सत्तू और भुजा बेचकर अपने परिवारों का भरण पोषण करता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सिमरी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा. पुलिस की मानें तो युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गयी है. शरीर पर उसके चाकू के जख्म का निशान पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement