बक्सर : शहर के हनुमान फाटक पर आपसी विवाद को लेकर एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. दोनों तरफ से नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि हनुमान फाटक के रहने वाले इम्तियाज के बच्चे घर के बाहर पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहे थे. इसी बीच बच्चों को खेल-खेल में विवाद हो गया.
Advertisement
हनुमान फाटक पर मारपीट दोनों तरफ से मामला दर्ज
बक्सर : शहर के हनुमान फाटक पर आपसी विवाद को लेकर एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. दोनों तरफ से नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही […]
बच्चों को लड़ता देख इम्तियाज की पत्नी शमीमा बेगम बच्चों की लड़ाई छुड़ाने गयी तभी पड़ोस के गुड्डु, मो गोल्डेन, सुटुन, ताजुद्दीन और ताजुद्दीन की पत्नी आयी और शमीमा बेगम के साथ मारपीट करने लगी. अपनी पत्नी को पिटता देखकर इम्तियाज और उसका देवर इस्तियाज बचाने आये तो सभी ने उन्हें भी पीटना शुरू किया. जिसमें इम्तियाज गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
अपने पति की जान बचाने शमीमा बेगम गयी तो सुटुन ने शमीमा बेगम को पकड़ लिया और उसके कपड़े फाड़ दिये. वहीं ताजुद्दीन ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली. किसी तरह से आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया. शमीमा बेगम की तरफ से गुड्डू समेत पांच लोगों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. दूसरी तरफ जमीर अनवर ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि इम्तियाज और इस्तियाक कुरैशी चबूतरे पर बैठ कर सिगरेट पी रहे थे. साथ ही सभी को गाली-गलौज कर रहे थे.
जब जमीर ने मना किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की और गले में पहने सोने की चेन छीनकर भाग गये. मोहल्ले के लोगों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज कर डॉक्टरों ने घर भेज दिया. जमीर बेगम ने इम्तियाज कुरैशी समेत चार लोगों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस दोनों तरफ से मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी.
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले की खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement