बक्सर : हत्या को सुनियोजित तरीके से अंजाम देने के अभियुक्त रवि कुमार सिंह ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जहां से न्यायिक हिरासत में उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इसके पूर्व अभियुक्त के जमानत आवेदन को सुनने के बाद न्यायालय ने खारिज कर दिया था.
Advertisement
हत्या के मामले में आरोपित ने किया सरेंडर, नहीं मिली जमानत
बक्सर : हत्या को सुनियोजित तरीके से अंजाम देने के अभियुक्त रवि कुमार सिंह ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जहां से न्यायिक हिरासत में उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इसके पूर्व अभियुक्त के जमानत आवेदन को सुनने के बाद न्यायालय ने खारिज कर दिया था. बताते चलें […]
बताते चलें कि नवानगर थाना के कतिकनार गांव की रहनेवाली नीतू कुमारी ने पुलिस को बताया था कि उसका पति राजेश कुमार सिंह 12 मार्च, 2019 को 11 बजे दिन में घर से उसके सभी गहने एवं रुपये लेकर मोटरसाइकिल से केसठ चले गये लेकिन देर रात का वापस नहीं लौटे. दूसरे दिन वासुदेवा के बगीचे में उसकी लाश मिली थी. सूचक ने पुलिस को बताया था कि उसके पति को जुआ खेलने की गलत आदत पड़ गयी थी.
घटना को लेकर नावानगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 84 सन् 2019 दर्ज कराया गया. बाद में अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने नावानगर के रहनेवाला धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसने घटना से पर्दा हटाते हुए पुलिस को बताया था कि उसने रवि कुमार सिंह के साथ मिलकर राजेश कुमार सिंह की हत्या की है.
धीरज कुमार सिंह के अपराध स्वीकृति के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा उसी की निशानदेही पर दूसरे अभियुक्त रवि कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करने लगी. पुलिस दबिश में दूसरे अभियुक्त ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से कड़ी सुरक्षा में उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement