डुमरांव : शादी के पांच दिन बाद ही नयी नवेली दुल्हन अपने ससुराल से लाखों रुपये के आभूषण और नकद लेकर चंपत हो गयी. तीन दिनों की खोजबीन के बाद पति ने अपनी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ नामजद एफआइआर कृष्णाब्रह्म थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी है.
Advertisement
लाखों के आभूषण व नकद लेकर फरार हुई दुल्हन
डुमरांव : शादी के पांच दिन बाद ही नयी नवेली दुल्हन अपने ससुराल से लाखों रुपये के आभूषण और नकद लेकर चंपत हो गयी. तीन दिनों की खोजबीन के बाद पति ने अपनी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ नामजद एफआइआर कृष्णाब्रह्म थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी है. […]
घटना सोवां गांव का बताया जाता है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, सोवां गांव निवासी राम कुमार पाल ने अपने बेटे मुकेश पाल की शादी 23 अप्रैल को भोजपुर के शाहपुर थाना स्थित हरिहरपुर गांव निवासी अक्षय लाल पाल की बेटी अंशु कुमारी के साथ धूमधाम से किया था. 24 अप्रैल को बरात के साथ दुल्हन अपने ससुराल पहुंची.
28 अप्रैल को दुल्हन के पिता बेटी की चौथारी लेकर अपने दामाद के घर पहुंचे. रात्रि पहर पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था. सुबह में परिजनों को जानकारी मिली कि देर रात से ही दुल्हन घर में नहीं है. परिजनों ने पूरा घर छान मारा, लेकिन कही अता-पता नहीं था.
दुल्हन के पिता भी उस वक्त बेटी के ससुराल में ही थे. यह देख वह भी सदमे में थे. खोजबीन में पता चला कि दुल्हन अपने साथ लाखों रुपये के जेवरात और 35 हजार नकद लेकर फरार है. इसी दौरान वर पक्ष के परिजनों को जानकारी मिली कि दुल्हन अपने प्रेमी के घर चली गयी है.
जानकारी मिलते ही वर पक्ष के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा और इस मामले में पति मुकेश पाल ने कृष्णाब्रह्म थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी अंशु कुमारी और प्रेमी भागलपुर के महेशपुर अलीगंज निवासी गौरीशंकर पाल के पुत्र विक्रम पाल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement