बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित संचालित एलबीटी कॉलेज प्राप्त वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से संबद्धता प्राप्त है़ जहां इंटर एवं स्नातक की विभिन्न विषयों की पढ़ाई होती है़ स्वीकृत पदों के सापेक्ष विज्ञान व वाणिज्य संकाय में शिक्षकों की कमी है.
Advertisement
एलबीटी कॉलेज में विज्ञान विषय में शिक्षकों की कमी, पठन-पाठन प्रभावित
बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित संचालित एलबीटी कॉलेज प्राप्त वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से संबद्धता प्राप्त है़ जहां इंटर एवं स्नातक की विभिन्न विषयों की पढ़ाई होती है़ स्वीकृत पदों के सापेक्ष विज्ञान व वाणिज्य संकाय में शिक्षकों की कमी है. सभी विषयों में एक-एक शिक्षक वर्तमान में कार्यरत है शेष सभी पद अभी […]
सभी विषयों में एक-एक शिक्षक वर्तमान में कार्यरत है शेष सभी पद अभी खाली है. कॉलेज को सरकार से विषयों के संचालन को लेकर स्थायी मान्यता प्राप्त है. कला संकाय में कुल 32 शिक्षकों के स्वीकृत पद है जहां सभी पदों पर शिक्षक मौजूद हैं.
वहीं कुछ विषयों में शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण नामांकन नहीं लिया जाता है. कॉलेज में इंटर एवं स्नातक में करीब 4 हजार छात्र-छात्राओं की सीट निर्धारित है. कॉलेज में पढ़ाई वाले बड़े हॉलरूपी 16 कमरे हैं. जहां सुगमता से पठन-पाठन संचालित होता है. कॉलेज में वाचनालय के साथ लाइब्रेरी की बेहतर व्यवस्था है. व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई संस्थान में नहीं होती है.
विज्ञान विषय में शिक्षकों की है कमी : कला संकाय में पठन पाठन के लिए स्वीकृत 30 पदों के लिए 30 शिक्षक मौजूद है. वाणिज्य के लिए स्वीकृत दो पदों के सापेक्ष दो शिक्षक प्रतिनियुक्त है. वहीं विज्ञान संकाय में शिक्षकों की काफी कमी है. सृजित पदों की अपेक्षा सभी विषयों में एक एक शिक्षक मौजूद है.
भौतिकी विषय में पांच की जगह एक, रसायन शास्त्र विषय में पांच की जगह एक, जूलॉजी विषय में तीन में एक, बोटनी विषय में दो में एक तथा गणित विषय में पांच के विरूद्ध एक शिक्षक ही वर्तमान समय में कार्यरत है. कॉलेज में कार्यालयी कार्यों को लेकर 30 की संख्या में गैर शैक्षणिक कर्मी भी कार्यरत है. वहीं कॉलेज में उर्दू, पाली, प्राकृत तथा प्राचीन इतिहास विषय में शिक्षक नहीं होने से नामांकन नहीं लिया जाता है.
चकाचक नया बना है लैब : विज्ञान विषय की पढ़ाई को बेहतर कराने को लेकर लैब पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जा सके. सभी विज्ञान विषयों के लिए लैब अलग-अलग बनाया गया है. विद्यार्थियों को लैब में प्रैक्टिकल शिक्षकों के सहारे कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement