डुमरांव : शहर के पॉश इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों के बीच भय बन गया है. डुमरांव के हरिजी के हाता मोहल्ले में सोमवार की रात चोरों ने एक मार्बल व्यवसायी के घर धावा बोल आभूषण और 2 लाख 20 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया.
Advertisement
मार्बल व्यवसायी के घर तीन लाख की चोरी, एक गिरफ्तार
डुमरांव : शहर के पॉश इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों के बीच भय बन गया है. डुमरांव के हरिजी के हाता मोहल्ले में सोमवार की रात चोरों ने एक मार्बल व्यवसायी के घर धावा बोल आभूषण और 2 लाख 20 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त व्यवसायी की […]
घटना के वक्त व्यवसायी की पत्नी दरवाजे में ताला बंद कर अपने मायके गयी थी. मायके से जब वह वापस घर पहुंची तो दो लोगों को घर के पिछले दरवाजे से भागते देखा. महिला शोर-गुल मचाने लगी. शोर-गुल सुन मोहल्ले के लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपित चिकटोली मोहल्ले के रहनेवाला हुसैन कुरैशी बताया जाता है जबकि एक अन्य की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि मार्बल व्यवसायी विनोद कुमार गुप्ता आरा में अपना व्यवसाय करते हैं. डुमरांव के हरिजी के हाता मोहल्ले में उनकी पत्नी अकेले रह रही थी.
व्यवसायी का ससुराल भी डुमरांव में है, जहां घटना के दिन उनकी पत्नी गयी थी. बताया जाता है कि चोरों ने व्यवसायी के घर गेट का दरवाजा तोड़कर घुसे और अलमीरा तोड़कर उसमें रखे गये आभूषण व 2 लाख 20 हजार की राशि चोरी कर भाग खड़े हुए. भागने के दौरान एक आरोपित को मोहल्ले के लोगों ने धर दबोचा.
थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की है, जिसमें कई अहम सुराग मिला है. पुलिस गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement