बक्सर : सतुआन अथवा मेष संक्रांति के अवसर पर रविवार को स्नान के लिए बक्सर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा. तटों पर पहुंचने के साथ ही श्रद्धालु सबसे पहले पतित पावनी गंगा में डुबकी लगायी. साथ ही विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद अन्न व द्रव्य दान कर पुण्य अर्जित किये.
Advertisement
सतुआन पर गंगा में लगायी आस्था की डुबकी
बक्सर : सतुआन अथवा मेष संक्रांति के अवसर पर रविवार को स्नान के लिए बक्सर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा. तटों पर पहुंचने के साथ ही श्रद्धालु सबसे पहले पतित पावनी गंगा में डुबकी लगायी. साथ ही विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद अन्न व द्रव्य दान कर पुण्य […]
सतुआन को लेकर सुबह से ही शहर के रामरेखा घाट,नाथ बाबा घाट,सती घाट, सिद्धनाथ घाट के अलावा विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. इस दौरान दूरदराज से आये लाखों लोगों ने गंगा में स्नान कर दान-पुण्य किया. प्रदेश के कई जिले के अलावा उतर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके से भी काफी तादाद में महिला व पुरुष आये थे.
स्नान ध्यान के बाद श्रद्धालुओं ने सत्तू, गुड़, पानी से भरे मटका व पंखे का दान किये. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद जमकर पूजा-पाठ व शृंगार प्रसाधनों समेत अन्य सामान की खरीदारी की. हिंदू संस्कृति में मेष संक्रांति का काफी महत्व है. इस दिन से खरमास की समाप्ति तथा मंगल कार्यों की शुरुआत हो जाती है. यह दिन सांस्कृतिक एकता का बीज विपनन करने का दिन है.
आम के फल के सेवन की शुरुआत भी इसी दिन से करने की मान्यता है. साथ ही यह दिन पवित्र नदियों में स्नान एवं दान-पुण्य के लिए बड़ा अच्छा माना गया है. इस दिन स्नान पूजन के बाद सत्तू, जल से भरा घड़ा, ताड़ का पंखा इस विश्वास से दान किया जाता है कि अगले जन्म में गर्मी के समय उन्हें भी इन चीजों का सुख मिलेगा.
कर्क संक्रांति सतुआनी स्नान को चौसा में उमड़ी भीड़: चौसा. प्रखंड के विभिन्न भागो में रविवार को कर्क संक्रांति सतुआन आस्था के साथ मनाया गया. सतुआनी स्नान को लेकर चौसा स्थित रानी घाट, बारामोड़,दुर्गामंदिर,बाजार व महादेवा घाटों पर पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर लगी रही.
हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा दान-पुण्य कर कर्क संक्रांति के दिन पुण्य के भागी बने.अपने अपने घरों में जाकर नया अन्न का सत्तू व आम का प्रसाद चढ़ा उसका आनंद लिया.शुक्रवार को चौसा बाजार में आयोजित मेले का आनंद भी श्रद्धालुओं ने खूब उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement