18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई नहीं होने पर बीआरसी में पूर्व प्रमुख ने जड़ा ताला

चौगाईं : मंगलवार को प्रखंड के बीआरसी कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला बंदकर पूर्व प्रमुख अवनीश नारायण सिंह धरना पर बैठ गये. बीआरसी कार्यालय में ताला बंद किये जाने की सूचना मिलते ही मुरार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पूर्व प्रमुख अवनीश नारायण सिंह का कहना है कि प्रखंड की […]

चौगाईं : मंगलवार को प्रखंड के बीआरसी कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला बंदकर पूर्व प्रमुख अवनीश नारायण सिंह धरना पर बैठ गये. बीआरसी कार्यालय में ताला बंद किये जाने की सूचना मिलते ही मुरार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.

पूर्व प्रमुख अवनीश नारायण सिंह का कहना है कि प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था चौपट होती जा रही है, लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शोएब अंसारी ने अब तक एक भी कार्रवाई नहीं की. लिहाजा प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा भगवान भरोसे चल रही है.
गरीब तबके के लोग सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए भेज रहे हैं, ताकि बच्चों को शिक्षा मिल सके, लेकिन पढ़ाई के जगह बच्चों से विद्यालय परिसर में कार्य करवाया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख ने बीइओ शोएब अंसारी पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि तीन अप्रैल को प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में प्रखंड प्रमुख ऋषि कांत सिंह के निरीक्षण के दौरान कई कमियां उजागर हुई थीं.
इस मामले में बीडीओ ने चार मार्च को तत्काल कार्रवाई करते हुए कस्तूरबा विद्यालय की मुख्य वार्डन शशि कुमारी को कस्तूरबा विद्यालय से हटा कर उनके मूल विद्यालय बंजरिया में भेज दिया गया लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कस्तूरबा विद्यालय में मुख्य वार्डेन शशि कुमारी विद्यालय में कार्यरत हैं. इस बाबत बीइओ शोएब ने कहा कि डीइओ का आदेश है कि उनको वहीं पर रहने दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें