बक्सर : उत्पाद विभाग ने गंगा चेक पोस्ट पर सोमवार की रात छापेमारी में एक स्कूटी से 48 बोतल शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला तस्कर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की कोठिया गांव के रहनेवाले वकील सिंह की पत्नी पूनम देवी बतायी जाती है.
Advertisement
शराब के साथ महिला गिरफ्तार, स्कूटी जब्त
बक्सर : उत्पाद विभाग ने गंगा चेक पोस्ट पर सोमवार की रात छापेमारी में एक स्कूटी से 48 बोतल शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला तस्कर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की कोठिया गांव के रहनेवाले वकील सिंह की पत्नी पूनम देवी बतायी जाती है. […]
उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम गंगा चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच यूपी की तरफ से आती एक स्कूटी को रोका गया. जब स्कूटी की तलाशी ली गयी तो स्कूटी की डिक्की से 48 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि महिला तस्कर यूपी से शराब खरीद कर अपने इलाके में बेचने का काम करती है. साथ ही इस कांड में उसका पति भी शामिल होने की आशंका है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है.
22 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
बक्सर. जीआरपी ने ब्रह्मपुत्र मेल में छापेमारी कर 22 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्कर डुमरांव का रहनेवाला अशोक कुमार बताया जाता है.
जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर ब्रह्मपुत्र मेल के जनरल बोगी में छापेमारी की गयी, जहां एक युवक की बैग की तलाशी ली गयी तो उसके बैग से 22 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement