31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 शिक्षकों पर गिरी कार्रवाई की तलवार

बक्सर : जिले के सीआरसी केंद्रों पर कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन संकुल संसाधन केंद्रों के कुल 14 शिक्षकों पर विभागीय गाज गिरी है. सोमवार को अलग-अलग अधिकारियों की टीम ने जब संकुल संसाधन केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे तो ये सभी शिक्षक ड्यूटी से नदारद थे.जिसे गंभीरता से […]

बक्सर : जिले के सीआरसी केंद्रों पर कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन संकुल संसाधन केंद्रों के कुल 14 शिक्षकों पर विभागीय गाज गिरी है. सोमवार को अलग-अलग अधिकारियों की टीम ने जब संकुल संसाधन केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे तो ये सभी शिक्षक ड्यूटी से नदारद थे.जिसे गंभीरता से लेते हुए सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने विभागीय कार्रवाई की है.

जिन सीआरसी केंद्रों के शिक्षकों पर गाज गिरी है उसमें संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय अखौरीपुर गोला केंद्र पर मध्य विद्यालय चुन्नी के शिक्षक मो.इमरान, मध्य विद्यालय नरबतपुर चौसा के शिक्षक रिंकू कुमारी, बालक मध्य विद्यालय चौसा के शिक्षक शिवालिका कुमारी, बालक मध्य विद्यालय चौसा के शिक्षक संभावती कुमारी, बालक मध्य विद्यालय चौसा के शिक्षक मो. हैदर रिजवी, मध्य विद्यालय मिश्रवलिया के शिक्षक वासकीनाथ राम, मध्य विद्यालय बलुआ के शिक्षक गोविंद कुमार, मध्य विद्यालय कृतपुरा के शिक्षक रीना राय, मध्य विद्यालय राजपुर के शिक्षक दिव्या राय, मध्य विद्यालय मिश्रवलिया के शिक्षक देवेंद कुमार सिंह, मध्य विद्यालय सिकरौल के शिक्षक मो.आबिद अंसारी, राजकीय बुनियादी विद्यालय चौसा के शिक्षक कुमारी ममता, मध्य विद्यालय सोनपा के शिक्षक विनोद कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय कठतर के शिक्षक योगेंद्र सिंह के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की गयी है.
इन सभी शिक्षकों से शोकॉज पूछा गया है. वार्षिक मूल्यांकन के लिए सीआरसी केंद्रों पर लगाये गये शिक्षकों पर सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कार्रवाई की है.
मूल्यांकन सीआरसी स्तर पर कराया जा रहा है : डीपीओ द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन की जांच को लेकर बनाये गये अधिकारियों की टीमों ने जिले के विभिन्न सीआरसी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
जिसमें अधिकारियों ने जिन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया लगभग सभी सीआरसी केंद्रों पर सीआरसी एवं मूल्यांकन कार्य में लगाये गये सभी कर्मी नदारद पाये गये. वैसे सभी शिक्षकों का डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान ने एक दिन का वेतन कटौती करने के साथ ही कारण शिक्षक पर कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है.
वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. कॉपियों का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर न कराकर सीआरसी स्तर पर कराया जा रहा है. कापियों के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. सभी केंद्रों पर कॉपियों की जांच को लेकर अधिकारियों की टीम ने औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान मध्य विद्यालय महदह, मध्य विद्यालय बड़का गांव, मध्य विद्यालय बसुधर, मध्य विद्यालय कुकुढा, कन्या प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव सीआरसी पर नहीं सीआरसी प्रभारी मिले और न ही मूल्यांकन में लगाये गये कोई भी वीक्षक मिला. जिन पर डीपीओ एसएसए ने कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें