बक्सर : आईसीडीएस बक्सर के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण पखवारा के तहत जिला स्तरीय पोषण मेला गुरुवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आईसीडीएस डीपीओ शशिकांत पासवान एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने किया.
Advertisement
जिला स्तरीय पोषण मेले में बच्चियों के एनीमिया की जांच की गयी
बक्सर : आईसीडीएस बक्सर के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण पखवारा के तहत जिला स्तरीय पोषण मेला गुरुवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आईसीडीएस डीपीओ शशिकांत पासवान एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने किया. पोषण मेले में पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी सेविकाओं एवं कार्यक्रम में शामिल […]
पोषण मेले में पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी सेविकाओं एवं कार्यक्रम में शामिल कर्मियों को दी गयी. बच्चों में कुपोषण कैसे दूर की जाय एवं किशोरियों को कैसे स्वस्थ रखा जाये.
इस पर वक्ताओं ने विस्तृत रूप से चर्चा की. पोषण मेला का आयोजन विभिन्न स्तरों पर 8 मार्च से 22 मार्च तक पखवारा के रूप में किया गया. पोषण मेले में स्वास्थ्य विभाग पीएचइडी कृषि विभाग जीविका एवं आईसीडीएस में विभिन्न और स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दी.
मेले में कार्यक्रम के दौरान 100 दिन तक के बच्चों को किस प्रकार देखरेख किया जाये किस प्रकार का भोजन दिया जाये इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. जिससे कि बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सके.
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर बच्चियों के एनीमिया की जांच की गयी. कार्यक्रम को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कुपोषण मुक्त भारत बनाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
जिसमें बच्चों को उम्र के हिसाब से पर्याप्त पोषक तत्व लेने की बातों पर जोर दिया.इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समन्वयक महेंद्र कुमार, जिले के सभी बाल विकास पदाधिकारी, स्वस्थ भारत प्रेरक मयंक जोशी, आत्मा के डायरेक्टर महिला प्रवेशिका समेत अन्य शामिल रहे.
इस अवसर पर शिक्षा विभाग ने रंगोली, ड्राइंग, पेंटिंग और पोषण पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जागरूकता पैदा की.जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये स्टाल के माध्यम से लोगों को पोषण व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया. पीएचइडी विभाग की ओर से लगाये गये स्टॉल पर पानी की गुणवत्ता की जांच करने से संबंधित जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement