हथुआ : हथुआ सब्जी मंडी का कई दशक से कायाकल्प नहीं हो पाया है. गंदगी व कचरे के ढेर पर यहां सब्जी मंडी सजती है. देखने में सब्जियां तो हरी एवं ताजी लगती हैं, लेकिन कचरे के ढेर से पैदा हुए कीड़े व मक्खियां सब्जियों पर रेंगते रहती हैं.
Advertisement
हथुआ में कूड़े के ढेर पर सज रही सब्जी मंडी
हथुआ : हथुआ सब्जी मंडी का कई दशक से कायाकल्प नहीं हो पाया है. गंदगी व कचरे के ढेर पर यहां सब्जी मंडी सजती है. देखने में सब्जियां तो हरी एवं ताजी लगती हैं, लेकिन कचरे के ढेर से पैदा हुए कीड़े व मक्खियां सब्जियों पर रेंगते रहती हैं. स्थिति यह है कि अनुमंडल मुख्यालय […]
स्थिति यह है कि अनुमंडल मुख्यालय हथुआ में प्रदूषित सब्जी लोग खाने को विवश हैं. प्रखंड मुख्यालय की 22 पंचायतों की लगभग 18 पंचायतों के लोग उक्त मंडी से खरीदारी करते हैं. यहां तक कि सैनिक स्कूल, अनुमंडलीय अस्पताल सहित कई संस्थानों में हथुआ सब्जी मंडी से सब्जी की सप्लाइ होती है.
बात करें तो लगभग चार से पांच हजार परिवार के लोग इसी मंडी से सब्जी की खरीदारी करते हैं. मंडी से कौड़ी वसूली तो ठिकेदार द्वारा की जाती है, लेकिन साफ-सफाई और रख-रखाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. हथुआ सब्जी मंडी में जर्जर शेड के नीचे दुकानें सजती हैं..
लगभग 30 वर्ष पूर्व सब्जी मंडी में पक्का निर्माण कर सेड लगाया गया था जिससे सब्जी दुकानदारों एवं ग्राहकों को परेशानी न हो. शेड में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से ठेकेदार द्वारा कौड़ी की अधिक वसूली की जाती है, लेकिन जर्जर शेड की मरम्मत के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
सब्जी विक्रेता नसीर अंसारी, सुरेश साह, रामभरोसा प्रसाद आदि ने बताया कि चुनाव के समय प्रतिनिधियों द्वारा सब्जी मंडी का सौंदर्यीकरण करने का आश्वासन तो दे दिया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद प्रतिनिधि अपने वादे से मुकर जाते हैं.
10 वर्षों से मंडी में लगा है कचरे का ढेर
स्थानीय बाजार के सब्जी मंडी से 10 वर्षों से कूड़े का उठाव नहीं हुआ है, जिससे मंडी में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. इसको लेकर सब्जी दुकानदारों सहित आस-पड़ोस के दुकानदार भी दुकान के कूड़ा-करकट उक्त ढेर पर फेंकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सब्जी मंडी के सौंदर्यीकरण के लिए पंचायत से मांग की गयी है. प्रस्ताव मिलते ही मंडी की समस्या का समाधान किया जायेगा.
रवि कुमार, बीडीओ, हथुआ
सूख गये चंवर और तालाब पक्षी कर रहे पानी की तलाश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement