17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट के दौरान ट्रकचालक को अपराधियों ने मारी गोली, घायल

बीहट : इन दिनों एनएच-31 से होकर सिमरिया राजेंद्र पुल की ओर आने-जाने वाले लोग वाहन लुटेरा गिरोह के सॉफ्ट टारगेट पर हैं. खास करके रात में जाम के कारण न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट से लेकर राजेंद्र पुल तक फंसे वाहन तो बिल्कूल सुरक्षित नहीं हैं. हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई हैं. अपराधियों का […]

बीहट : इन दिनों एनएच-31 से होकर सिमरिया राजेंद्र पुल की ओर आने-जाने वाले लोग वाहन लुटेरा गिरोह के सॉफ्ट टारगेट पर हैं. खास करके रात में जाम के कारण न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट से लेकर राजेंद्र पुल तक फंसे वाहन तो बिल्कूल सुरक्षित नहीं हैं. हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई हैं.
अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि लूट की घटना को अंजाम देते वक्त विरोध करने पर गोली मार देने में भी नहीं हिचक रहे हैं. रविवार की देर रात राजेंद्र पुल स्टेशन के समीप तीन मुहानी और राजेंद्र पुल के बीच में जाम के कारण खड़ी ट्रक ड्राइवर से हथियार के बल पर अपराधियों ने मारपीट व लूटपाट की और इस दौरान विरोध करने पर एक दूसरे ट्रक के ड्राइवर को गोली मार कर फरार हो गये. मामले की सूचना पर चिकया पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची मगर तब तक अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी अपराधी भाग निकले.
घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान सारण जिला के सुरमी निवासी स्व बर्मा सिंह के पुत्र मुकेश सिंह के रूप में की गयी. पुलिस ने गोली से घायल मुकेश सिंह और लुटेरों के द्वारा मारपीट में घायल एक अन्य ट्रक ड्राइवर संतोष साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
पुलिस पहुंची घटनास्थल पर:समकालीन अभियान पर रात्रि गश्ती में निकले ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.मारपीट में घायल हुए संतोष को इलाज के बाद रिलीज कर दिया गया.
दो शातिर अपराधी लंगडा और विपिन चढ़े पुलिस के हत्थे: घटना के बाद चकिया प्रभारी ने नेटवर्क का जाल बिछाया तो महज कुछ घंटे बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि सिमरिया घाट बिंदटोली के समीप बसबिट्टी में कुछ अपराधी जमा हैं और पैसे का बंटवारा किया जा रहा है.फौरन पुलिस बल के सहयोग से जगह की घेराबंदी की गयी. पुलिस के आने की भनक लगते ही तीन अपराधी फरार होने में सफल हो गये.
लेकिन दो शातिर अपराधी लंगडा और विपिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तलाशी के क्रम में इनके पास से एक लोडेड पिस्तौल और दोनों के पास से बारह-बारह सौ रुपये भी पुलिस ने बरामद किया.सूत्रों की मानें तो लंगड़ा के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पूर्व में जेल भी जा चुका है.
सदर एसडीपीओ ने दिया आवश्यक निर्देश:मामले की तहकीकात करने सदर एसडीपीओ राजन सिंहा चकिया थाने पहुंचे.मामले की विस्तृत जानकारी लेते हुए दोनों गिरफ्तार अपराधियों से विस्तृत पूछताछ की और ओपी प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश दिये.
वहीं आचार संहिता का हवाला देते हुए विशेष जानकारी देने से मना कर दिया. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस को पूछताछ के क्रम में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. इस पर बड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं चकिया पुलिस की कार्रवाई से महज कुछ घंटे बाद ही दो अपराधियों की गिरफ्तारी बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है.
राजेंद्र पुल पर है झपट्टामार गिरोह का कहर
रविवार की देर रात तीन मुहानी और राजेंद्र पुल के बीच में हुई लूटपाट और मारपीट में घायल ट्रक एनएल 01एए /6923 का ड्राइवर कुम्हरलालो पीरटांड गिरिडीह निवासी संतोष साह ने बताया कि वह दरभंगा से कोयला अनलोड कर वापस देवघर की ओर लौट रहा था. लगभग 2:30 के आसपास वह गाड़ी में अपने खलासी तेजनारायण रजक के साथ बैठकर ट्रैफिक शुरू होने का इंतजार कर रहा था.तभी चार-पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और मेरा मोबाइल छीन लिए.
विरोध करने पर सड़क पर पटक दिया और मारपीट करते हुए 17 हजार रुपये भी छीन लिए.असली माजरा समझते ही जीरोमाइल की ओर जानेवाला ट्रक का ड्राइवर छपरा निवासी मुकेश सिंह उसे बचाने के लिए अपराधियों से भिड़ गया. तभी अपराधियों ने दो गोली चलाकर उक्त ड्राइवर को घायल कर दिया. इसके बाद सभी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें