Advertisement
जिले में पहली बार 19,969 नये मतदाता करेंगे मतदान
बक्सर : छह विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बने बक्सर लोकसभा चुनाव में 19 मई को कुल 1856 मतदान केन्द्रों पर कुल 18 लाख 6 हजार 4 मतदाता विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें सर्वाधिक मतदाता ब्रह्पमुर विधानसभा में मतदान करेंगे. यहां कुल 323 मतदान केंद्रों पर कुल 3 लाख 31 […]
बक्सर : छह विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बने बक्सर लोकसभा चुनाव में 19 मई को कुल 1856 मतदान केन्द्रों पर कुल 18 लाख 6 हजार 4 मतदाता विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इसमें सर्वाधिक मतदाता ब्रह्पमुर विधानसभा में मतदान करेंगे. यहां कुल 323 मतदान केंद्रों पर कुल 3 लाख 31 हजार 6 मतदाता वोट डालेंगे. जबकि सबसे कम मतदाता होंगे, रामगढ. विधानसभा के. राजद के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह के गढ़ में ही सबसे कम मतदाता हैं. यहां कुल 283 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 68 हजार 313 वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
बक्सर विधानसभा क्षेत्र में कुल 286 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 84 हजार 915 मतदाता वोट डालेंगे. डुमराव विधानसभा क्षेत्र के कुल 325 मतदान केन्द्रों पर कुल 3 लाख 11 हजार 152 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 331 मतदान केन्द्रों पर कुल 3 लाख 15 हजार 718 मतदाता वोट डालेंगे. दिनारा विधानसभा क्षेत्र के कुल 308 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 94 हजार 900 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
बक्सर जिला में पहली बार कुल 19 हजार 969 मतदाता अपने मतों का प्रयोग चार विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे. इसमें युवा मतदाताओं की संख्या 11 हजार 668 है. ये युवा मतदाता 18 से लेकर 19 साल के बीच के होंगे. बक्सर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की सुख्या 12 लाख 42 हजार 542 है. इसमें कुल महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 132 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 58 हजार 395 है. थर्ड जेंडर की संख्या 13 है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने दो दर्जन कोषांगों का गठन किया है. इन कोषांगों में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मतपत्र कोषांग, निर्वाचन कोषांग, शिकायत निवारण कोषांग मीडिया कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, प्रबंधन कोषांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement