डुमरांव : पॉलीथिन के पाबंदी के बाद भी शहर के दुकानदारों में उपयोग किये जाने पर नप प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए मंगलवार की छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान मंडी के कई दुकानदारों से भारी मात्रा में पॉलीथिन की बरामदगी हुई. साथ ही दो दर्जन से अधिक दुकानदारों से करीब 25 हजार की राशि जुर्माने के रूप में वसूली की गयी.
Advertisement
पॉलीथिन के खिलाफ नप ने चलाया अभियान, भारी मात्रा में पॉलीथिन बरामद
डुमरांव : पॉलीथिन के पाबंदी के बाद भी शहर के दुकानदारों में उपयोग किये जाने पर नप प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए मंगलवार की छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान मंडी के कई दुकानदारों से भारी मात्रा में पॉलीथिन की बरामदगी हुई. साथ ही दो दर्जन से अधिक दुकानदारों से करीब 25 हजार की राशि जुर्माने […]
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ शहर के राजगोला, स्टेशन रोड, गोला रोड, चौक रोड, सफाखाना रोड सहित कई मंडियों में छापेमारी के दौरान पॉलीथिन के उपयोग पर दुकानों की तलाशी ली गयी, जिसमें करीब 20 किलो से अधिक पॉलीथिन बरामद हुआ. भारी मात्रा में पॉलीथिन के थैले का उपयोग करते हुए नप की टीम भौंचक रह गयी.
टीम को देखते ही कई दुकानदार अपनी दुकानों से पॉलीथिन छिपाने में जुट गये. साथ ही फल और सब्जी वाले भी इधर-उधर पॉलीथिन को हटाने लगे. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पॉलीथिन उपयोग का मामला गंभीर बना है.
कई कपड़ा दुकानदार खुलेआम रूप से पॉलीथिन का उपयोग कर रहे है. पकड़े गये पॉलीथिन पर कई प्रतिष्ठानों का नाम छपा है, जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. मौके पर सिटी मिशन मैनेजर राजेश कुमार, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, सीआरपी सरोज देवी सहित दर्जनों नप कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement