बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन में यात्री का छूटा हुआ बैग उठाकर यात्री को लौटा दिया. बताया जाता है कि आरपीएफ को सूचना मिली कि 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में आरा चढ़ने के दौरान एक यात्री का बैग ट्रेन में छूट गया है.
Advertisement
यात्री का सामान छूटा, आरपीएफ ने लौटाया
बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन में यात्री का छूटा हुआ बैग उठाकर यात्री को लौटा दिया. बताया जाता है कि आरपीएफ को सूचना मिली कि 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में आरा चढ़ने के दौरान एक यात्री का बैग ट्रेन में छूट गया है. यात्री अपना बैग ट्रेन […]
यात्री अपना बैग ट्रेन में चढ़ा तो दिया लेकिन अपने नहीं चढ़ पाया. इसके बाद यात्रियों में भी बैग को लेकर संशय की स्थिति कायम हो गयी.
चूंकि बैग चढ़ानेवाला यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाया था. इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन व ट्रेन में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान ने पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़कर बैग की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान बैग में करीब 45 हजार रुपये समेत कई जरूरी कागजात मिला.
साथ ही यात्री का नाम और नंबर मिला. पुलिस बैग को कब्जे में लेकर पोस्ट पर आयी और इसकी सूचना यात्री भोजपुर जिला निवासी अमित कुमार को दिया. सूचना मिलते ही अमित कुमार ने बक्सर पहुंचकर अपने सामान की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए यात्री अमित कुमार को उसका सामान सौंप दिया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि ट्रेन में एक यात्री का सामान छूट गया था. यात्री सामान चढ़ाने के बाद स्वयं ट्रेन में चढ़ नहीं पाया, जिसके बाद ट्रेन खुल गयी थी. यात्री का सामान उसे कागजी प्रक्रिया कर उसे लौटा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement