Advertisement
गोकुल ग्राम वरदान साबित होगा: सांसद
डुमराव : देशी गाय बचाने को लेकर भारत सरकार ने एक लाभकारी योजना चालू की है. शुक्रवार को हरियाणा फार्म स्थित पशु प्रजनन क्षेत्र में गोकुल ग्राम का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने किया. उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम शाहाबाद क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा. वहीं मेडिकल कॉलेज व […]
डुमराव : देशी गाय बचाने को लेकर भारत सरकार ने एक लाभकारी योजना चालू की है. शुक्रवार को हरियाणा फार्म स्थित पशु प्रजनन क्षेत्र में गोकुल ग्राम का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने किया. उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम शाहाबाद क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा.
वहीं मेडिकल कॉलेज व गोकुल ग्राम योजना आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगा. इस योजना से शहर का तेजी से विकास होगा. गोकुल ग्राम में गौ मूत्र से दवाई व गोबर से कीटाणु दूर करने की दवा बनेंगे. यहां से बने दवाई, कीटाणु नाशक दवा दूर-दूर अन्य राज्यों सहित पूरे देश में पहुंचेंगे. गोकुल ग्राम देशी गाय के सरंक्षण व संवर्धन में मिल का पत्थर साबित होगा.
सांसद ने कहा कि गोकुल ग्राम 76 एकड़ भूमि में बनना था, लेकिन 25 एकड़ भूमि दक्षिणी छोर पर मेडिकल कॉलेज के लिए उपलब्ध करायी गयी. ताकि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द हो सके.
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज 2021 तक बनकर तैयार होगा, जिसमें 2020-21 सत्र में 50 सीटों पर नामांकन होगी. लेकिन यह सीटें बढ़ाकर 100 कर दी जायेगी. दो-तीन माह के अंदर दोनों प्रोजेक्ट का कार्य तेजी शुरू होगा. 250 करोड़ की लागत से दोनों प्रोजेक्ट पूरा होगा. गोकुल ग्राम योजना के तहत सरकार देसी नस्ल के दुधारू पशुओं को बढ़ावा देकर दूध के उत्पादन को बढ़ाना चाहती है.
इसके अलावा पशुओं में होने वाली बीमारियों पर लगाम लगाना भी राष्ट्रीय गोकुल मिशन के मुख्य उद्देश्यों में शामिल है. मंच संचालन भाजपा के युवा नेता सह वार्ड पार्षद सोनू राय ने किया.
मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ डीके ठाकुर बीएलडीए पटना, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कृष्णकांत कृष्ण, पशुपालन विभाग प्रबंधक डॉ मो. फातेहुज्जमा, एसडीओ हरेंद्र राम, डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह, नप कार्यपालक सुजीत कुमार सिंह, बीडीओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष शिवनारायण राम, बीसीओ सुभाष राम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मोहन चैधरी, डीएस डॉ गिरीश कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद के अलावा बलराम पांडेय, सच्चितानंद भगत, दयानंद तिवारी, नरेंद्र तिवारी, अनिल केशरी, महेंद्र राम, विशोकाचंद, रामजी सिंह शेरेदिल, बिजली राम, लक्ष्मीकांत पाठक, विभागीय अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement