Advertisement
उत्पीड़न को नहीं सहेंगे, बनेंगे और सशक्त
क्सर/डुमरांव : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रभात खबर की ओर से आयोजित परिचर्चा में महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठायी. विभिन्न क्षेत्रों में आगे रहने वाली महिलाओं ने कहा कि किसी भी मामले में वह पुरुषों से कम नहीं हैं. महिलाओं ने कहा कि अब उत्पीड़न को किसी भी हालत में नहीं सहेंगे. […]
क्सर/डुमरांव : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रभात खबर की ओर से आयोजित परिचर्चा में महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठायी. विभिन्न क्षेत्रों में आगे रहने वाली महिलाओं ने कहा कि किसी भी मामले में वह पुरुषों से कम नहीं हैं. महिलाओं ने कहा कि अब उत्पीड़न को किसी भी हालत में नहीं सहेंगे. पढ़ेंगे, लिखेंगे और देश के नव निर्माण में बढ़-चढ़कर अपनी भागेदारी देंगे.
परचर्चा के दौरान उषा जायसवाल ने कहा कि हर नारी को उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. वहीं कांति कुमारी ने भी आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ना चाहिए. क्योंकि समाज के निर्माण में महिलाओं की एक अहम भूमिका होती है. महिलाओं को अन्याय का डटकर मुकाबला करना चाहिए.
गीता कुमारी देवी ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया है, जिसका परिणाम भी पंचायत चुनाव से लेकर राज्य व केंद्र सत्ता तक संभाल कर रखी है. सरकार को महिलाओं को और विशेष आरक्षण की जरूरत है ताकि महिलाएं एक बेहतर समाज का निर्माण कर सके.
गुरुवार को राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित परिचर्चा के दौरान महिलाओं ने कहा कि सरकार के द्वारा महिलाओं को शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक के तमाम योजनाएं संचालित की है लेकिन योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं होने के कारण आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
नर व नारी एक दूसरे के पूरक हैं, संसार रथ के दो समान पहिये. आज का दौर महिला विकास के लिए उत्तम दौर है, फिर भी कई जगह वह प्रताड़ित, उपेक्षित व पुरूष समाज में दोयम स्थान पर रखी जाती है. नारीत्व को कमजोरी न समझकर समानता, स्नेह, सुरक्षा का स्थान दिया जाए. ताकि घर, परिवार एवं राष्ट्र के उत्थान में अपनी सराहनीय योगदान देते हुए हरेक नारी सबल, सशक्त एवं गरिमामय जीवन जी सके.
मीरा सिंह मीरा, शिक्षिका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement