Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई गर्भवतियों की गोदभराई
डुमरांव : गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड के हर केंद्र पर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान केंद्र के क्षेत्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म का आयोजन भी किया जाता है. इसके अंतर्गत मंगलगीत होते, […]
डुमरांव : गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड के हर केंद्र पर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान केंद्र के क्षेत्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म का आयोजन भी किया जाता है. इसके अंतर्गत मंगलगीत होते, केंद्र को रंगोली से सजाया जाता है. प्रत्येक माह के सात तारीख को यह कार्यक्रम होता है.
इस क्रम में सिमरी प्रखंड अंतर्गत काजीपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र अनुसूचित जाति टोला केंद्र संख्या 158 पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन सेविका द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने भाग लिया. उन्होने उपस्थित ग्रामीणों के बीच पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा की चर्चा की. विशेष रूप से एनीमिया की चर्चा करते हुए महिलाओं को आयरन की गोली खाने को प्रेरित किया.
इस दौरान महिला के साथ साथ पुरूष को भी गर्ववती महिला का ख्याल रखने को कहा. केंद्र पर वार्ड सदस्य विमली देवी, बीसी राजकुमार यादव व अन्य ग्रामीण गोद भराई उत्सव में शामिल हुए.
वहीं डुमरांव प्रखंड अंतर्गत नुआंव पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 पर सेविका लीलावती देवी ने गर्भवती महिला चंदा देवी व शारदा देवी का गोद भराई रस्म हुआ. मौके पर सहायिका रंजू देवी, उपस्थित महिलाओं में सीमा देवी, रेखा देवी, विमला देवी, प्रीती देवी, फुलकुमारी देवी, शारदा देवी सहित अन्य उपस्थित रहीं.
यह कार्यक्रम, देता है बेटी बचाओ का संदेश
-सरकार की इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिला की गोद भराई के लिए सभी रीति रिवाज पूरे करने होंते. ताकि महिला को घर जैसा माहौल मिलें. गोद भराई कार्यक्रम से बेटी बचाओ का संदेश भी दिया जाता है. आसपास के गली मोहल्ले की बुजुर्ग महिलाओं को बुलाकर स्वागत मंगलगीत गाए जाते है.
गोद भराई में महिलाओं को मिलता है सम्मान
-आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह माह के शिशु के अन्नप्रशान की रस्में होंती है. गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर बुलाकर उसको डलिया भेंट सामग्री भेंट की जाती है. परंपरा के मुताबिक मौसमी फल, नारियल, अंकुरित अनाज, गुड़, भूना चना आदि भरना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement