Advertisement
लोस चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक
डुमरांव : मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित कार्यालय में डीएम राघवेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों से डुमरांव विस क्षेत्र के सभी 325 बूथों का एक-एक कर जायजा लिया. डीएम ने सभी बूथों की स्थिति के बारे में शौचालय, पेयजल, बिजली, सड़क तथा […]
डुमरांव : मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित कार्यालय में डीएम राघवेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों से डुमरांव विस क्षेत्र के सभी 325 बूथों का एक-एक कर जायजा लिया.
डीएम ने सभी बूथों की स्थिति के बारे में शौचालय, पेयजल, बिजली, सड़क तथा रैंप को लेकर बैठक में उपस्थित बीडीओ, सीओ, पीओ, बीएओ, बीएओ तथा सांख्यिकी पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा की.
बैठक के दौरान डीएम ने सात मार्च तक डुमरांव विस क्षेत्र के सभी बूथों का अंतिम रूप से सत्यापन करते हुए वैसे बूथ जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. उन बूथों पर इन सभी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र अधिकारियों से उपलब्ध करा लेने का निर्देश दिया.
वहीं एसडीओ हरेंद्र राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की गयी ताकि सभी बूथों को हर मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जा सके. डीएम के अनुमंडल कार्यालय पहुंचते ही सभी कर्मी अपने दफ्तर में अपने काम को लेकर चौकस दिखे. मौके पर डुमरांव बीडीओ प्रमोद कुमार, सीओ राजशेखर कुमार, पीओ पवन कुमार, नावानगर बीडीओ रवींद्र कुमार, सरफराज अहमद चौगाईं, नावानगर पीओ सुधांशु शेखर पांडेय, अजय कुमार विक्रांत सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement