31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप ने शुरू की नाली की उड़ाही, लोगों को राहत

डुमरांव : शहर के मुख्य मंडी गोला रोड में नालियों की गंदा पानी और गंदगी से उठ रही बदबू और सड़कों पर ओवरफ्लो पानी से जलजमाव को लेकर मंडी के व्यवसायी नगर परिषद के खिलाफ आक्रोशित थे. इस खबर को सोमवार के अंक 3.2.2019 में प्रभात खबर ने पेज संख्या 5 पर प्रमुखता से प्रकाशित […]

डुमरांव : शहर के मुख्य मंडी गोला रोड में नालियों की गंदा पानी और गंदगी से उठ रही बदबू और सड़कों पर ओवरफ्लो पानी से जलजमाव को लेकर मंडी के व्यवसायी नगर परिषद के खिलाफ आक्रोशित थे.
इस खबर को सोमवार के अंक 3.2.2019 में प्रभात खबर ने पेज संख्या 5 पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद नगर पर्षद प्रशासन हरकत में आया और अपने मजदूरों से नाली की उड़ाही शुरू करवायी. नाली के गंदे पानी के बहाव से लोगों को राहत मिली है.
बताया जाता है कि मुख्य मंडियों के नालियों की सफाई नहीं होने से व्यवसायी अपने व्यवसाय से भी चिंतित थे. सड़कों पर गंदे जल के बहाव से ग्राहकों को आने-जाने में भी मुश्किलें उठानी पड़ती थी. ऐसी हालत में व्यवसायी अपने दुकानों के आगे ईंट-पत्थर लगाकर आने-जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते थे.
निचले सतह तक हो सफाई
गोला रोड के व्यवसायी सुरेश प्रसाद, भिखी लाल, गोविंद प्रसाद, राहुल बजाज, अनिल केसरी आदि ने कहा कि नप प्रशासन द्वारा गोला रोड के दोनों बगल नालियों की सफाई निचले सतह तक करायी जाये ताकि बरसात के दिनों में पानी का ठहराव सड़क पर न हो सके और दुकानदारो के दुकानों में पानी घुसने की परेशानी से राहत मिल सके.
व्यवसायियों की माने तो नप के सफाई मजदूर सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करते है और नप प्रशासन देखते रहती है. अगर नालियों की सफाई नियमित रूप से हो तो जलजमाव से निजात मिल सकती है.
नगर परिषद के उपचेयरमैन उषा सिंह ने नप प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले वर्ष ही जलनिकासी को लेकर शहीद गेट से लिंक नाला का निर्माण कराने के लिए बोर्ड के बैठक के दौरान लिखित पहल की गयी थी. पहल के बाद नप प्रशासन ने बनाने का वादा भी किया था लेकिन अब तक न नापी करायी गयी और न ही डीपीआर तैयार किया गया. नतीजतन बरसात के दिनों में इसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें