Advertisement
बक्सर : हथियार के साथ दो गिरफ्तार
बक्सर : बक्सर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे चाचा-भतीजा को पुलिस ने पिस्टल, दो कारतूस और एक मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने एक लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है. […]
बक्सर : बक्सर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे चाचा-भतीजा को पुलिस ने पिस्टल, दो कारतूस और एक मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने एक लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है.
ये उक्त बातें एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही. दोनों गिरफ्तार अपराधी सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव का रहने वाला रामाश्रय राय और अभिषेक राय बताये जाते हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे सिमरी थाना की पुलिस सिमरी बाजार में वाहन चेकिंग कर रही थी.
इसी बीच एक बुलेट पर सवार होकर दो युवक आये. पुलिस ने बाइक को रोका और दोनों युवकों की तलाशी ली तो रामाश्रय राय के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक मैग्जीन बरामद हुआ. वहीं अभिषेक राय के पास से एक दोनाली बंदूक बरामद हुआ. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ किया गया तो दोनों ने बताया कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनाली बंदूक लाइसेंसी है. उसकी जांच की जा रही है. दोनों की कुंडली खंगाली जा रही है.
मारपीट और शराब पीने के आरोप में था पकड़ाया
हत्या और मारपीट समेत तीन से चार बार रामाश्रय राय जेल जा चुका है. उसके खिलाफ सिमरी थाना में हत्या, मारपीट और शराब पीने के आरोप में जेल गया है. फिलहाल पुलिस दोनों की कुंडली खंगालने में जुट गयी है. बहुत जल्द दोनों की कुंडली खंगाल लेगी. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि रामाश्रय राय तीन बार जेल जा चुका है. सभी थानों से उसकी कुंडली मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement