बक्सर : बिहार के बक्सर जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में शुक्रवार को तालाब से एक किशोरी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के तरह-तरह के चर्चाएं होने लगी है. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ तालाब पर जुट गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी.
जानकारी के मुताबिक मृतका खीरी गांव के रहने वाले निजामुद्दीन अंसारी की पुत्री आसमा खातुन उर्फ गुडनी बतायी जाती है. निजामुद्दीन अंसारी की पुत्री आसमा खातुन उर्फ गुडनी दो जनवरी से अपने घर से गायब थी. उसके परिजनों ने इसकी सूचना राजपुर थाना की पुलिस को दिया. साथ ही गुमशुदगी का भी मामला दर्ज कराया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही थी कि शुक्रवार की सुबह खीरी गांव के लोगों ने तालाब में तैरता हुआ शव देखा.
राजपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. किशोरी के मां के बयान पर अपने पुत्री की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि किशोरी के शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे हुई है उसका पता चलेगा. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं, गांव के लोगों ने बताया कि किशोरी की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. उसे किसी एक लड़के साथ प्रेम था. इसी बात को लेकर उसके परिजनों ने हत्या की.

