Advertisement
थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार
डुमरांव : डुमरांव थानाध्यक्ष शिवनारायण राम को एक शख्स ने बुधवार को उनके सरकारी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है.पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और चार घंटे बाद ही धमकी […]
डुमरांव : डुमरांव थानाध्यक्ष शिवनारायण राम को एक शख्स ने बुधवार को उनके सरकारी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है.पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और चार घंटे बाद ही धमकी देनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित डुमरांव थाने के अटांव पंचायत के वार्ड संख्या छह के सदस्य लगनी देवी के पति हरिभगवान राम बताया जाता है.
पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर थाने लायी तो वह नशे की हालत में था. पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच करायी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. घटना को लेकर बताया जाता है कि आरोपित अपने मोबाइल फोन से बुधवार की सुबह करीब 10 बजे डुमरांव थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर कॉल किया. उस समय थानाध्यक्ष अपने चेंबर में कामों को निबपटा रहे थे.
जब दूसरी बार उस नंबर से कॉल आया तो थानाध्यक्ष ने रिसीव किया. रिसीव करते ही फोन करनेवाले आरोपित ने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी. जब उस नंबर पर कुछ देर बाद इधर से कॉल गया तो आरोपित ने वार्ड सदस्य का धौंस देते हुए अपना नाम-पता सब बता दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शराब के नशे में गलती से थाने में फोन लग गया था. मेरी मंशा ऐसी नहीं थी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. वहीं इस बात की चर्चा काफी जोरों पर गांव में चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement