बक्सर : बिहार के बक्सर जिला में पति की बेवफाई से खफा एक महिला रात के अंधेरे में घर से नकदी सहित आभूषण लेकर चंपत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा गांव की है. वहीं, घटना के बाद पीड़ित शहीद मुहम्मद ने सिविल कोर्ट में परिवार दाखिल किया है. पीड़ित मुहम्मद 22 सितंबर को अपने पत्नी रोशनी जहां के साथ रात में घर में सोया था. इसी बीच रात करीब एक बजे उसकी पत्नी रोशनी उठी और घर में रखे दस हजार नकदी समेत दो लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गयी. सुबह शहीद उठा तो देखा कि उसकी पत्नी घर में नहीं है. काफी देर खोजबीन किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जब उसने अपने पैसे और गहने को देखा तो पाया कि सारे आभूषण और दस हजार नकदी लेकर उसकी पत्नी फरार हो गयी.
वहीं शहीद ने इसकी सूचना सिमरी थाना की पुलिस को दिया. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद पीड़ित शहीद ने सिविल कोर्ट में परिवार दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी. सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिला है. अगर ऐसी सूचना है तो मामले की जांच की जायेगी. आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. शहीद मुहम्मद ने बताया कि सात माह पहले रोशनी से उसने दूसरी शादी की थी. शादी के बाद से ही वह पहले पत्नी के आभूषण पर अपना नजर बनायी हुई थी. इसके बाद 22 सितंबर की रात घर में रखे सारे आभूषण लेकर फरार हो गयी.