बक्सर : धनसोई थाना के जीवपुर गांव में हुई डीलर बबन सिंह यादव की हत्या अवैध संबंध के चलते की गयी. पुलिस ने महज 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में दो और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उक्त बातें सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि मानिकपुर गांव के रहने वाले डीलर बबन सिंह यादव का अवैध संबंध था. इस बात का जब पता चला तो रामप्रवेश सिंह ने अपने साथी जमुना सिंह, राम अवध सिंह, राज नारायण सिंह और दीपक सिंह के साथ मिलकर हत्या करने का योजना बनायी. इसी बीच 11 अगस्त की देर शाम डीलर आधार कार्ड लेने के लिए जीवपुर गांव पहुंचे. डीलर को देखते ही सभी ने उन्हें उस रात अपने घर भोजन के लिए रोक लिया. इसके बाद रात में सभी लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे के पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को गांव के गली में फेंक कर फरार हो गये. जब अगले दिन सुबह लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने अनुसंधान के दौरान अवैध संबंध का पता चला. इसके साथ ही मृतक के पुत्र अशोक कुमार ने जीवपुर के रहने वाले राम प्रवेश सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की. पुलिस ने इस मामले में प्रवेश सिंह, जमुना सिंह और राम अवेध सिंह को रामपुर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. जब तीनों से पूछताछ की गयी तो तीनों ने बताया कि बबन सिंह यादव का अवैध संबंध था, जिसे लेकर उसकी हत्या की गयी है.