14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंधों में डीलर की गयी जान

बक्सर : धनसोई थाना के जीवपुर गांव में हुई डीलर बबन सिंह यादव की हत्या अवैध संबंध के चलते की गयी. पुलिस ने महज 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में दो और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. […]

बक्सर : धनसोई थाना के जीवपुर गांव में हुई डीलर बबन सिंह यादव की हत्या अवैध संबंध के चलते की गयी. पुलिस ने महज 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में दो और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उक्त बातें सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि मानिकपुर गांव के रहने वाले डीलर बबन सिंह यादव का अवैध संबंध था. इस बात का जब पता चला तो रामप्रवेश सिंह ने अपने साथी जमुना सिंह, राम अवध सिंह, राज नारायण सिंह और दीपक सिंह के साथ मिलकर हत्या करने का योजना बनायी. इसी बीच 11 अगस्त की देर शाम डीलर आधार कार्ड लेने के लिए जीवपुर गांव पहुंचे. डीलर को देखते ही सभी ने उन्हें उस रात अपने घर भोजन के लिए रोक लिया. इसके बाद रात में सभी लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे के पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को गांव के गली में फेंक कर फरार हो गये. जब अगले दिन सुबह लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने अनुसंधान के दौरान अवैध संबंध का पता चला. इसके साथ ही मृतक के पुत्र अशोक कुमार ने जीवपुर के रहने वाले राम प्रवेश सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की. पुलिस ने इस मामले में प्रवेश सिंह, जमुना सिंह और राम अवेध सिंह को रामपुर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. जब तीनों से पूछताछ की गयी तो तीनों ने बताया कि बबन सिंह यादव का अवैध संबंध था, जिसे लेकर उसकी हत्या की गयी है.

वहीं अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द दोनों दीपक कुमार सिंह और राज नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं सभी अपराधियों पर
डीलर बबन सिंह यादव की हत्या करने वाले पांचों आरोपितों पर धनसोईं थाना में कई मामले दर्ज हैं. साथ ही सभी आरोपित हत्या के मामले में एक बार जेल जा चुके हैं. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि धनसोईं थाना में वर्ष 2015 में सरोज सिंह की हत्या के मामले में सभी आरोपित एक बार जेल जा चुके हैं. सभी आरोपित गांव में हरदम मारपीट करते रहते हैं. सभी के खिलाफ धनसोईं थाना में हत्या समेत तीन मामले दर्ज हैं. वहीं परिवार के कई लोग आज तक जेल में बंद है. तीनों गिरफ्तार अपराधी प्रोविजनल बेल पर जेल से छूट कर आये है.धनसोईं थाना की पुलिस ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर लिया. धनसोईं थानाध्यक्ष अशोक कुमार की पूरी टीम को सदर एसडीपीओ ने शाबासी दी.
उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष ने महज 24 घंटे में पूरे मामला का खुलासा कर लिया और तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें