बक्सर : राज्य सरकार ने कई विभागों में बड़े पैमाने पर फेर बदल किये हैं, जिसमें बक्सर के डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार सिंह को अरवल में तबादला किया है. वहीं दरभंगा के डीपीआरओ कन्हैया कुमार को बक्सर का डीपीआरओ बनाया गया है. भूमि सुधार विभाग के अधिसूचना के अनुसार बक्सर के डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह को मधुबनी के पुपरी का डीसीएलआर बनाया गया है. वहीं राजगीर नालंदा के डीसीएलआर प्रभात कुमार को बक्सर का डीसीएलआर बनाया गया है.
इधर चौगाईं के चिकित्सा पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह को जिला वेक्टर वर्न पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है. चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुरा ब्रह्मपुर को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सदर अस्पताल बक्सर की जिम्मेदारी दी गयी है. नये अधिकारी जल्द ही जिले में आकर अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जायेंगे. वहीं अधिकारियों के तबादले से संबंधित विभागों में कई फाइलें पेंडिंग में पड़ गयी हैं.