मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
अतिक्रमण हटाये जाने के बाद विरोध में उतरे राजनीतिक दल
मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी बक्सर : नगर पर्षद ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की बात कहकर शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित शिवपुरी मुहल्ले में कई झोंपड़ियों को तोड़ दिया, जिसके विरोध में गुरुवार को चार राजनीतिक पार्टियां सड़क पर उतर आयीं. शहर में पैदल मार्च कर प्रशासन विरोधी नारे […]
बक्सर : नगर पर्षद ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की बात कहकर शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित शिवपुरी मुहल्ले में कई झोंपड़ियों को तोड़ दिया, जिसके विरोध में गुरुवार को चार राजनीतिक पार्टियां सड़क पर उतर आयीं. शहर में पैदल मार्च कर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए स्थानीय सिंडिकेट गोलंबर के पास मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. युवा राजद, भीम आर्मी, कम्युनिस्ट पार्टी व धर्म निरपेक्ष सेवक संघ ने संयुक्त रूप से नगर पर्षद द्वारा की गयी इस कार्रवाई का विरोध किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा राजद के नेता रिंकू यादव ने कहा कि बिहार सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई बरसात के मौसम में पुलिसिया धौंस दिखाकर की है. झोंपड़ी में रहनेवाले दर्जनों गरीब परिवार आज सड़क पर आ गये हैं. प्रशासन इस कार्रवाई से पूर्व पांच लोगों को नोटिस देकर दर्जनों लोगों की झोंपड़ियों को तोड़ दिया. बक्सर के पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह ने कहा कि प्रशासन अपनी कार्रवाई पर रोक नहीं लगाती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. पुतला दहन में मोहित यादव, काशी सिंह, शंभु कुमार, अरुण यादव, विनय तिवारी, चंदन यादव, रामाश्रय पासवान, साहब यादव, अशोक यादव, दीनबंधु यादव, लक्ष्मण गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
नगर पर्षद ने अतिक्रमण हटाते हुए झोंपड़ीनुमा घरों को किया था ध्वस्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement