बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले अपराधियों ने एक युवक को फोन कर घर से बाहर बुलाया और उसे सुनसान मैदान में ले गये, उसके बाद उसके सिर में सटाकर गोली मार दी. घटना शनिवार बक्सर नगर से सटे हवाई अड्डा मैदान के पास की बतायी जा रही है. बक्सर मुफसिल थाना इलाके के गोपाल नगर चकिया गांव निवासी मृतक महेश चौधरी उत्तर प्रदेश के गहमर में नलकूप मिस्त्री का काम करता था. छठ पूजा में कल ही दोपहर गांव आया था.
घटना की सूचना मिलते ही गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मोबाइल बरामद किया है, जिसमें लास्ट कॉल और कई मिस्ड कॉल है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है. इधर घटना को ले कर गांव वालों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बक्सर कोचसनेशनलहाइवे को जाम कर दिया और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
बाद में किसी तरह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन से पुलिस को सुराग मिला है कि सबसे पहले अपराधियों ने लगातार फोन कर युवक को घर से बाहर निकलने को मजबूर किया. बताया जा रहा है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. हालांकि, अभी भी पुलिस पदाधिकारी कुछ स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-
8 IPS अधिकारियों को बिहार सरकार ने प्रमोशन देकर बनाया डीआइजी, देखें लिस्ट