सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की 11 बदहाल सड़कों का कायाकल्प जल्द होने वाला है. सड़कों का नवीनीकरण व निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है. विभाग से 11 सड़कों की फिलहाल स्वीकृति मिल चुकी है. सड़कों के नवीनीकरण व निर्माण हो जाने से आमजन का आवागमन सुलभ व सुरक्षित हो जाएगा. ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र की जर्जर सड़कों से अब लोगों को जल्द छुटकारा मिलेगा. ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र की 11 सड़कों के नवीनीकरण व निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है. हालांकि पूर्व में इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला गया था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से दुबारा रिटेंडर का कार्य प्रक्रियाधीन है. 12 सौ 84 लाख की लागत से 25.6 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी. प्राक्कलन में 219 लाख की राशि से 72 माह तक सड़क का रख-रखाव भी सुनिश्चित किया गया है. सड़कों का कायाकल्प हो जाने से लोगों की यातायात सुविधा सुगम हो जायेगी. दियारा क्षेत्र की नई सड़कें सुदूरवर्ती गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ेंगी, जिससे उन टोलों व गांवों की जनता लाभान्वित होगी. ग्रामीणों को कीचड़ और सड़कों पर उभरे गड्ढों से मुक्ति मिल जाएगी. सड़क की सुरक्षा और सौंदर्य बढ़ाने व पर्यावरणीय लाभ के लिए सड़क किनारे पौधारोपण भी किया जाएगा. चयनित एजेंसी न केवल सड़कों का निर्माण करेगी, बल्कि उनके रख-रखाव का भी जिम्मा संभालेगी. बदहाल सड़कों का कायाकल्प होने से वाहनों को अब हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे. दियारा क्षेत्र की सड़कों का निर्माण हो जाने से अनुमंडल व जिला मुख्यालय आने-जाने में लोगों को सहूलियत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

