बक्सर, कोर्ट : बक्सर औद्योगिक कांड संख्या 67/2017 के आरोपित हेमंत पांडेय, अनिल पांडेय एवं सुरेंद्र पांडेय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सोमवार को समर्पण कर दिये. समर्पण के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि पांच अप्रैल, 2017 को थाना क्षेत्र के साहूपारा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई थी,
जिसमें कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. इसके बाद उनके विरुद्ध हत्या करने का प्रयास एवं अन्य कई धाराओं को लेकर मामला दर्ज किया गया था. कांड के सूचक भुवनेश्वर पांडेय ने संबंधित थाने में बुरी तरह घायल अवस्था में लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.इसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश बनाये हुए थी.