बिहार के भागलपुर से कोलकाता जा रही एक निजी यात्री बस से पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर दो बैग में भर्ती नगद 72 लाख रुपए समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूर्व बर्दवा न जिले के मेमारी थाना पुलिस ने पालसिट टोल प्लाजा के पास यात्री बस पर छापामारी अभियान चलाकर भारी संख्या में 72 लाख रुपए नगद बरामद किया. इस घटना में यात्री बस के चालक कंडक्टर समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
रुपयों को गिनने के लिए पुलिस को नोट गिनने वाली मशीन लानी पड़ी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का नाम शंभु नाथ वर्मा, कृष्ण दास, बबलू दास तथा नवीन कुमार सिंह है. ये सभी बिहार भागलपुर और बांका जिले के रहने वाले बताए गए है. पुलिस ने बताया कि इतनी संख्या में रुपए ले जाने वालों ने कोई उपयुक्त कागजात आदि नहीं दिखाया. इसके बाद ही समस्त रुपयों को जब्त कर चारों को गिरफ्तार किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि नवीन कुमार सिंह और बबलू दास बस का चालक और कृष्ण दास खलासी है. यात्री शंभु नाथ उक्त बैग को लिए हुए था. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद मेमारी थाना पुलिस ने बिहार भागलपुर से कोलकाता जा रही यात्री बस के मेमारी थाना के पालसिट 19 नंबर हाईवे पर टोल प्लाजा पहुंचने पर पुलिस ने गुरुवार मध्य रात छापामारी अभियान चलाया. इसके बाद यात्री बस में छिपाकर ले जाए जा रहे दो बैग में भर्ती 72 लाख रुपए नगद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार चुनाव में खपाने की थी तैयारी
शुक्रवार चारों को पुलिस बर्दवान जिला अदालत में भेज दी है. पुलिस ने चारों को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन भी किया है. पुलिस का कहना है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. यह रुपए बिहार से बंगाल के रास्ते क्या पुनः बिहार जाने वाले थे? इन सब सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: पीरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने की तैयारी, पर्यावरण मंत्रालय ने शुरू की कार्रवाई

