10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने जाम की सड़क, आगजनी, पुलिस को खदेड़ा

बिहारशरीफ : रविवार को शहर के कारगिल मोड़ के पास पुलिस द्वारा किसानों की पिटाई एवं बाजार समिति मंडी को दीपनगर स्टेडियम में स्थानांतरित करने के विरोध में सोमवार को दर्जनों किसानों ने दीपनगर थाने के मामू भगीना मोड़ के पास बिहारशरीफ-पटना मुख्य मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम रखा. जाम की सूचना पर […]

बिहारशरीफ : रविवार को शहर के कारगिल मोड़ के पास पुलिस द्वारा किसानों की पिटाई एवं बाजार समिति मंडी को दीपनगर स्टेडियम में स्थानांतरित करने के विरोध में सोमवार को दर्जनों किसानों ने दीपनगर थाने के मामू भगीना मोड़ के पास बिहारशरीफ-पटना मुख्य मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम रखा. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को खदेड़ दिया. लहेरी थाना पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. इस दौरान बीच सड़क पर हरी सब्जियों को फेंककर एवं बांस-बल्लियों से सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया.

आक्रोशित किसान पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई एवं रामचंद्रपुर बाजार समिति की सब्जी मंडी को दीपनगर स्टेडियम में स्थानांतरित करने के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इधर, घटना की सूचना पाकर एसपी नीलेश कुमार, सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, सदर डीएसपी इमरान परवेज, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद व सोहसराय थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मामू भगीना मोड़ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

एक नजर में यूं समझें पूरा मामलारविवार की सुबह कुछ किसान अपनी बाइक से दीपनगर स्टेडियम में सब्जी बेचने गये थे. लौटते समय रास्ते में कारगिल पार्क मोड़ के पास वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने किसानों को रोककर लॉकडाउन एवं परिवहन नियमों के उल्लंघन की बात कहकर चालान काट दिया. चालान की रकम नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार किसानों की लाठियों से पिटाई कर दी. इससे किसान आक्रोशित हो गये एवं सोमवार की सुबह सड़क जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें