बिहारशरीफ. नूरसराय थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की है तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई दिनांक 12-13 जनवरी 2026 की रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कखड़ा स्थित एक घर में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर छुपाकर रखी गई है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा थानाध्यक्ष नूरसराय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सूचना का सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई. जब पुलिस टीम उक्त घर पर पहुंचकर घेराबंदी कर रही थी, तभी पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे. मौके पर मौजूद बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा. पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम जीतेन्द्र कुमार, पिता विजय यादव, निवासी ग्राम कखड़ा, थाना नूरसराय, जिला नालंदा बताया. इसके बाद दंडाधिकारी की उपस्थिति में घर की विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान घर के भूतल पर उत्तर दिशा में स्थित कमरे में चौकी के अंदर बने तहखाने से एक काले रंग की पॉलिथीन में रखी 106 पुड़िया ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 135 ग्राम पाया गया. इसके अलावा एक ब्लू रंग का वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, नकद 7,250 रुपये, एक आधार जैसा कार्ड जिस पर रोहित कुमार पिता विजय यादव एवं आधार संख्या 920786423540 अंकित है, तथा एक पैन कार्ड जिस पर रोहित कुमार पिता विजय यादव एवं पैन नंबर LYNPK8746H अंकित है, बरामद किया गया. सभी बरामद सामानों को विधिवत सूची बनाकर जब्त किया गया. पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त घर जीतेंद्र कुमार का है, जबकि मौके से फरार दूसरे व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार, पिता विजय यादव के रूप में की गई है. इस संबंध में नूरसराय थाना कांड संख्या 11/26, दिनांक 13 जनवरी के तहत धारा 8/20(b)/(ii)(a) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है तथा उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष नूरसराय पुअनि अरविन्द कुमार के साथ पुअनि संजीव कुमार, पुअनि वृजनंदन प्रसाद गुप्ता, पुअनि धीरज कुमार पुरी एवं नूरसराय थाना के सशस्त्र बल शामिल थे# पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

