ePaper

Bihar: अब मिलेगी हाई-क्वालिटी बिजली, 46 ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स पर MD का कड़ा निर्देश

11 Dec, 2025 9:37 am
विज्ञापन
BSPHCL MD Manoj Kumar Singh

अधिकारियों के साथ बैठक करते BSPHCL के MD मनोज कुमार सिंह

Bihar News: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीएसपीएचसीएल डायरेक्टर और MD ने केंद्र और राज्य सरकार से वित्तपोषित विद्युत ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री की ‘प्रगति यात्रा’ के तहत प्रतिबद्ध 10 ग्रिड स्टेशनों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया. भूमि अधिग्रहण, राइट ऑफ वे (ROW) तथा परियोजना क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश भी दिए. 

विज्ञापन

Bihar News: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) के अध्यक्ष और मैनिजिंग डायरेक्टर (MD) IAS मनोज कुमार सिंह, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (BSPTCL) के MD IAS राहुल कुमार और अन्य संबंधित अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. 

उच्च स्तरीय बैठक में BSPTCL के लागू किए गए, केंद्र और राज्य से वित्तपोषित ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट की प्रगति, भूमि अधिग्रहण और परियोजनाओं के समयसीमा पर पूरा होने पर विशेष बल दिया. कुल 25 एजेंसियों से संचालित 46 परियोजनाओं की समीक्षा की गई. 

परियोजना समीक्षा

बैठक में सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने-अपने प्रोजेक्ट्स की स्थिति से अवगत कराया.  बैठक में मुख्य रूप से इन पॉइंट्स पर चर्चा की गई:

  • केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित ट्रांसमिशन योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन
  • भूमि अधिग्रहण की चुनौतियां और समाधान
  • परियोजना को तय समय सीमा में पूरा किया जाना
  • विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के साथ कोओर्डिनेशन 
  • मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के तहत प्रतिबद्ध 10 ग्रिड स्टेशनों की स्थिति

MD ने दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश

Manoj Kumar Singh holding a meeting with officials of BSPHCL and BSPTCL

समीक्षा के दौरान मनोज कुमार सिंह ने सभी परियोजनाओं को जल्दी से पूरा करने की आवश्यकता पर बल देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा, “सभी प्रोजेक्ट्स समानांतर रूप से चलनी चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए. भूमि अधिग्रहण या परियोजना क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं है.”

उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान प्रतिबद्ध 10 ग्रिड स्टेशनों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए. समीक्षा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पीएमसीएच ग्रिड स्टेशन हर हाल में समय पर पूरा हो ताकि अस्पताल और आसपास के क्षेत्रों में बिना किसी रुकावट के बिजली सप्लाइ पूरी की जा सके. 

क्वालिटी और डेडलाइन के अनुपालन पर कड़ी चेतावनी

Manoj Kumar Singh holding a meeting with officials of BSPHCL and BSPTCL

MD मनोज कुमार सिंह ने सभी एजेंसियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं होने या कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित कंपनियों पर जुर्माना, ब्लैकलिस्टिंग सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसमें लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारी भी उत्तरदायी होंगे और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. 

सीएमडी ने बीएसपीटीसीएल और सभी एजेंसियों के बीच सुचारू समन्वय सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया ताकि राज्य की बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बिजली के बंटवारे के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर समय पर विकसित हो सके. 

बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई:

  • ट्रांसमिशन परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रियाओं में तेजी
  • परियोजना को लागू करने में आ रही बाधाओं का समाधान
  • केंद्र और राज्य वित्तपोषित योजनाओं का समय पर समापन
  • कार्यकारी एजेंसियों के साथ समन्वय को सुदृढ़ बनाना
  • गुणवत्ता मानकों की निगरानी और अनुपालन
  • मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान प्रतिबद्ध 10 ग्रिड स्टेशनों का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए

Also read: बिहार में इस महीने से महंगी हो सकती है बिजली, जानिये कितने रुपये बढ़ाकर चुकाना पड़ेगा बिल

राज्य में इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के प्रति प्रतिबद्धता

यह व्यापक समीक्षा बिहार की विद्युत ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और राज्य में विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रति बीएसपीएचसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कई परियोजनाओं का एक साथ क्रियान्वयन राज्य की ट्रांसमिशन क्षमता और ग्रिड स्थिरता को बढ़ाएगा. बीएसपीटीसीएल, राज्य की प्रमुख प्रसारण इकाई के रूप में, केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं के तहत बिहार की पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार कार्यरत है. 

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें