21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में मतदान के दिन भी आसमान से बरसेगी आग! भागलपुर-पूर्णिया समेत 5 जिलों का जानिए मौसम..

Bihar Weather: बिहार में दूसरे चरण के मतदान के दिन भी गर्मी के तेवर बेहद सख्त रहेंगे. जानिए वेदर रिपोर्ट..

Bihar Weather Report: बिहार में प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है. सुबह 8 बजे के बाद ही आसमान से आग बरसना शुरू हो रहा है. देर शाम को जाकर लोगों को राहत मिल रही है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर किया है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के दिन भी गर्मी के तेवर सख्त थे और लोग काफी मशक्कत करके व अपना बचाव करते हुए घरों से बाहर निकले थे और मतदान किया था. वहीं अब दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी भीषण गर्मी का खतरा दिख रहा है. उधर, प्रचंड गर्मी में मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि वो अधिक संख्या में वोटिंग करने अपने-अपने बूथों पर पहुंचें.

बिहार में 5 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान

बिहार के 5 संसदीय सीटों पर दूसरे फेज में 26 अप्रैल को मतदान होना है. गर्मी के तेवर इन दिनों इस कदर सख्त हुए हैं कि राजधानी पटना समेत 20 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. फिलहाल गर्मी से राहत की भी संभावना नहीं है. दूसरे चरण के मतदान में भागलपुर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में वोट पड़ना है. इन पांच जिलों में मतदान के दिन 26 अप्रैल को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. बिहार के कई जिलों में हिट वेब की स्थिति बनी हुई और मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं.

हिट वेब का अलर्ट जारी..

मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान हिट वेब का अलर्ट जारी किया गया है. यानी अगले पांच दिनों तक प्रचंड गर्मी पड़ेगी. तापमान 40 से 42 डिग्री तक जाने की संभावना है. पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ने की संभावना है और गर्म हवा के झोंके लोगों को परेशान कर सकते हैं.

ALSO READ: Bihar Weather : बिहार में पांच दिनों तक हीट वेव के साथ प्रचंड गर्मी, 42 के पार गया पारा

पांच सीटों पर मतदान, गर्मी से राहत की संभावना नहीं

बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान भी बिहार के संबंधित जिलों में 40 से 42 डिग्री तक पारा पहुंच गया था. मतदान प्रतिशत में कमी आयी तो इसकी एक वजह मौसम की मार को भी माना गया था. अब मौसम विभाग को जो पूर्वानुमान है उसके अनुसार, भागलपुर, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और बांका में भी भीषण गर्मी मतदान के दिन रहेगी और गर्म हवा की मार दिखेगी. भागलपुर की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26 व 27 अप्रैल को तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जतायी है. मतदान के दिन यहां हीट वेब की स्थिति बनी रह सकती है.

40 डिग्री के पार जाएगा पारा!

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार मतदान के दिन 26 अप्रैल को पूर्णिया में भी हीट वेव की संभावना है. पारा उस दिन 40 डिग्री के पार जा सकता है. मौसम विभाग ने सभी उम्र के लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर में रहने की सलाह दी है ताकि लू की चपेट में लोग नहीं आ सकें. बांका में मंगलवार को अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री दर्ज किया गया. मतदान के दिन भी तापमान इसी के आसपास रहने की संभावना है. कटिहार में मंगलवार को उच्चतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मतदान के दिन भी यहां का पारा 40 डिग्री के पार ही रहने की संभावना है.

मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

लोक सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सहित अन्य विभागीय कर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. गर्मी को हराना है, मतदान करने जाना है, लोकतंत्र का हिस्सेदार बनना है के नारे के साथ जीविका दीदीयां लोगों को जागरूक कर रही हैं. एसपी और डीएम तक लोगों के बीच जाकर अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि तक रख चुकी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel