16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 4 जिलों में आसमान से उतरी मौत, ठनके ने ली आधा दर्जन लोगों की जान, कई झुलसे..

बिहार में मौसम का मिजाज बदला है और आकाश से आफत की बारिश हुई. प्रदेश में ठनके की चपेट में आकर शनिवार को आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. कई जगहों पर पेड़ गिर गए. कटिहार, सुपौल, मुंगेर और भागलपुर में अलग-अलग हादसों में मौत हो गयी.

Bihar Weather News: बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कोसी-पूर्व बिहार में शनिवार को वज्रपात की चपेट में आकर दो महिलाओं समेत कुल आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. भागलपुर के तीन, जबकि मुंगेर, कटिहार और सुपौल के एक-एक लोग इसमें शामिल हैं. बारिश की वजह से किसानों को भी कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ. पश्चिम चंपारण में गन्ने की फसल को क्षति पहुंची. औरंगाबाद और समस्तीपुर में विशालकाय पेड़ रास्ते पर गिरा. वहीं मोतिहारी में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया. सड़क व रेल मार्ग का परिलाचन बाधित रहा. वहीं कई जिलों में बिजली आपूर्ती बाधित रही.

भागलपुर में महिला समेत 3 की मौत

भागलपुर जिले में शनिवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौवनिया दियारा में वज्रपात से किसान अशोक मंडल (70) की मौत हो गयी. भैंस चराने के दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गये. मृतक की पत्नी बगरो देवी ने बताया कि उनके पति चौवनिया दियारा में भैंस चराने गये थे. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी, तो वह मचान पर आकर बैठ गये. मचान पर ही वज्रपात हो गया. मृतक के आश्रितों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

भागलपुर के नाथनगर और गोराडीह में ठनके से मौत

नाथनगर सीओ स्मिता झा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. इधर, गोराहीड थाना क्षेत्र के तरहा गांव में आलोक कुमार सिंह की पत्नी नूतन देवी (40) की मौत वज्रपात के क्रम में सदमे से हो जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, मृतका के मायके के परिजनों ने संदेह जताया है कि नूतन की मौत दूसरे कारण से हुई है. नूतन के ससुराल पक्ष ने थाने में वज्रपात से मौत की लिखित जानकारी थाना को दी है. गोराडीह प्रखंड के ही बिनरौध गांव के मगदीश दास की पत्नी उषा देवी की मौत कुरूडीह बहियार में धान की केलौनी (तमनी) के दौरान हो गयी है. यहां वज्रपात से दो महिलाओं के झुलसने की भी सूचना है. झुलसे लोगों में शोषित हरिजन की पत्नी नीरा देवी और कामदेव हरिजन की पत्नी सरिता देवी शामिल हैं. दोनों का इलाज कराया गया है. दोनों खतरे से बाहर हैं. तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर संबंधित थाने की पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

वज्रपात की चपेट में आने से 65 वर्षीय किसान की मौत

मुंगेर के असरगंज प्रखंड के चौरगांव में शनिवार को तेज बारिश के साथ बज्रपात हुई. जिसकी चपेट में आने से चौरगांव निवासी 65 वर्षीय मोहन सिंह की मौत हो गई. मौत उस समय हुई जब वह अपने धान के फसल को देखने बहियार गये हुए थे. बताया जाता है कि तेज बारिश के साथ बज्रपात हुआ. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर ग्रामीण बहियार पहुंचे. जहां उसे अचेतावस्था में देखा. तब उनके परिजन को सूचना देकर उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे तारापुर रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

कटिहार में मौत

कटिहार जिले में पटवा छुड़ाने का कार्य में जुटे मरंगी, वार्ड-9 निवासी किसान नसीम (उम्र 53 वर्ष ) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वज्रपात की आवाज से कई मजदूर चतराधार में काम करने के दौरान बाल-बाल बच गये. इस बीच किसान नसीम के ऊपर ठनका गिरा और जोर का झटका लगा. वह जमीन पर जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गयी.

सुपौल में ठनके की चपेट में आकर एक की मौत

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत हुसैनाबाद वार्ड नंबर 11 में शनिवार को हुई वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गये. मृतक की पहचान स्थानीय पंचू पासवान के 45 वर्षीय पुत्र बबलू पासवान के रूप में किया गया. जबकि घायलों की पहचान हुसैनाबाद वार्ड 11 निवासी जागेश्वर पासवान के 22 वर्षीय पुत्र संजीत पासवान व प्रतापगंज थाना क्षेत्र के पुरनडीही निवासी शिवन यादव के पुत्र 30 वर्षीय संजय यादव के रूप में की गयी. जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बबलू पासवान अपने गोभी खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान तेज बारिश व बिजली की गड़गड़ाहट के कारण बबलू खेत में ही बने झोपड़ी में चला गया और जमीन पर बैठ गया. जबकि संजीत पासवान और संजय यादव उसी झोपड़ी में मचान के ऊपर बैठा हुआ था. इसी दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हो गयी और जमीन से पैर सटे रहने के कारण बबलू पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि जमीन से ऊपर मचान पर बैठे संजीत पासवान और संजय यादव इस वज्रपात की घटना में बुरी तरह जख्मी हो गये. 

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel