29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya weather news: तीन-चार डिग्री तक लुढ़क सकता है पारा, कोल्ड वेव की आशंका

Gaya weather news मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि आमजन के साथ किसान भी अपनी फसल के बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिक से बात कर बचाव के उपाय निकालें

गया में फिर से शीतलहर के साथ पारा के लुढ़कने की आशंका है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि इससे आमजन के साथ किसान भी अपनी फसल के बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिक से बात कर बचाव के उपाय निकालें. किस फसल पर किस दवा व घोल के छिड़काव से फसल बच सकती है. इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क कर लें.

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दो-तीन दिनों यानी 17, 18 जनवरी को फिर से कोल्ड वेव (शीतलहरी) की चपेट में गया आ सकता है. न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. दिल्ली सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी के कारण ऐसी संभावना बनी है. हालांकि शनिवार को दिन में मौसम में थोड़ा सुधार रहा. धूप निकली पर धुंध भी छाया रहा.

हालांकि मौसम में अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी गर्मी थी. लेकिन, शाम ढलते ही फिर कुहासा व कनकनी बढ़ गयी. न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 89 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 47 प्रतिशत रही. शुक्रवार को न्यूनतम पारा 6.7 डिग्री व अधिकतम पारा 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा था.

शनिवार की सुबह कोहरा के साथ कनकनी की वजह से लोग मकर संक्रांति का स्नान-दान देर से सूर्य निकलने के बाद किये. बाजार में भी थोड़ी रौनक बढ़ी. लेकिन, शाम होते ही फिर ठंड के बढ़ने के साथ लोग घरों की जाने लगे. जगह-जगह अलाव जलते देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें