Bihar Weather Alert: बिहार में कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है. IMD ने राज्य के 22 से बढ़ाकर 30 जिलों तक कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पटना, गयाजी जैसे प्रमुख शहर घने कोहरे की गिरफ्त में हैं.
पछुआ हवाओं, कमजोर धूप और गिरते न्यूनतम तापमान ने ठंड को और तीखा बना दिया है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 14 जनवरी से पहले राहत की उम्मीद बेहद कम है.
घने कोहरे में लिपटा बिहार, विजिबिलिटी 100 मीटर तक गिरी
राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह से लेकर दोपहर तक घना कोहरा छाया हुआ है. गयाजी में विजिबिलिटी घटकर मात्र 100 मीटर तक दर्ज की गई, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है. सीमांचल, उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार तीनों क्षेत्रों में कोहरे का असर दिख रहा है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी है, जबकि रेल और हवाई यातायात पर भी इसका असर पड़ रहा है.
22 से 30 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, ठिठुरन बढ़ी
IMD के अनुसार मंगलवार को औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ समेत उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. बाद में इसे बढ़ाकर 30 जिलों तक कर दिया गया. हालांकि पटना, बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर और बक्सर जैसे कुछ जिलों में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन यहां भी ठंडी हवाओं से राहत नहीं मिल रही.
धूप की झलक, लेकिन सर्दी का असर कायम
सोमवार को पटना और आसपास के इलाकों में हल्की धूप जरूर निकली, जिससे दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 14.1 से 19.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि पटना में 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बावजूद इसके, कमजोर धूप ठंड की धार को कुंद नहीं कर पाई. शाम ढलते ही पछुआ हवाओं ने फिर से कंपकंपी बढ़ा दी.
गयाजी सबसे ठंडा, न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री
सोमवार की रात राज्य में सबसे ठंडा जिला गयाजी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई जिलों में रात के तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट देखी गई. नालंदा में न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जिसने ठंड की तीव्रता को और बढ़ा दिया.
अगले 5–7 दिन तक ठंड और कोहरे का असर
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच से सात दिनों तक बिहार में ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. 9 जनवरी तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 7 और 8 जनवरी को कुछ जिलों में कोल्ड डे से आंशिक राहत मिल सकती है, लेकिन घना कोहरा बना रहेगा. 10 जनवरी को फिर से सीमांचल को छोड़कर अधिकांश जिलों में कोहरे का असर तेज होने का अनुमान है.
क्यों इतनी बढ़ गई है ठंड?
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं का प्रवाह और हवा की रफ्तार कम होने से ठंड का असर बढ़ गया है. रात में आसमान साफ रहने के कारण तापमान तेजी से गिर रहा है, जबकि दिन में धूप कमजोर पड़ने से कोल्ड डे की स्थिति बन रही है. नमी और कम दृश्यता ने कोहरे को और घना कर दिया है.
पटना का हाल- अलर्ट नहीं, लेकिन राहत भी नहीं
राजधानी पटना में फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन ठंड से राहत की उम्मीद भी कम है. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा और दिन में ठंडी हवाएं तापमान को सामान्य से नीचे बनाए रखेंगी. न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
Also Read: Bihar Weather: जारी रहेगी सर्दी, 4 डिग्री तक गिरेगा पारा, अधिकतर हिस्से में जारी रहेगा कोहरे का कहर

