Bihar Weather: अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों में मध्यम से घना स्तर का कोहरा छाये रहने की संभावना है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिम बिहार में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर,सीतामढ़ी, मधुबनी,सुपौल, अररिया, किशनगंज, कैमूर,रोहतास,औरंगाबाद, गयाजी और नवादा में घना कोहरा छाने के आसार हैं.
कहां कितना रहा तापमान ?
इधर सोमवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस गयाजी मे दर्ज हुआ. खास बात ये है कि राज्य का न्यूनतम तापमान 5.5 – 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सोमवार को बिहार में सर्वाधिक 19.4 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान मोतिहारी में दर्ज किया गया है.
दर्ज हुई न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण और उत्तर-पश्चिम भागों के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. इस इलाके में सोमवार को तेज पछुआ चली. इसलिए धूप खिलने के बाद भी राज्य में कनकनी महसूस की गयी.

