21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‍Bihar: औरंगाबाद में धारदार हथियार से चाचा ने भतीजे को मारा, पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद

Bihar के औरंगाबाद से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. एक चाचा ने अपने भतीजे की धारदार हथियार दिनदहाड़े हत्या कर दी है. घटना रविवार दोपहर कुटुंबा थाना क्षेत्र के चपरा गांव में घटी है. मृतक शंभू सिंह (50वर्ष) की हत्या घर से महज 100 गज की दूरी पर उसके चाचा संतोष सिंह ने कर दी है.

Bihar के औरंगाबाद से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. एक चाचा ने अपने भतीजे की धारदार हथियार दिनदहाड़े हत्या कर दी है. घटना रविवार दोपहर कुटुंबा थाना क्षेत्र के चपरा गांव में घटी है. बताया जा रहा है कि मृतक शंभू सिंह (50वर्ष) की हत्या घर से महज 100 गज की दूरी पर उसके चाचा संतोष सिंह ने कर दी है. पुलिस के अनुसार अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. इधर घटना की सूचना मिलते हीं कुटुंबा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह, पुलिस पदाधिकारी बिजेंद्र सिंह व कृपाल जस्तुस खाखा दल बल के साथ वहां पर पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया.

ग्रामीण कह रहे भूमि विवाद में हत्या की बात

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण व आसपास गांव के अन्य लोग घटना से संबंधित तरह-तरह की बातें कर रहे थे. कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. वहीं मृतक की पत्नी रूपा देवी व पुत्र राजू कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन सुबह पड़ोसी संतोष सिंह ने अमरूद पेड़ की टहनी काटकर फेंक दिया था. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. इसके कुछ देर के बाद उसने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी. मृतक के पुत्र राजू ने बताया कि हत्या के दौरान गोली की दो आवाज भी सुनाई दी थी.

घर से किसी काम के लिए जा रहा था मृतक

बताया जा रहा है कि मृतक अत्यंत ही गरीब व्यक्ति है. उसकी चार बेटियां में दो की शादी हो गयी है. उसके बेटे ने पुलिस को बताया कि नाश्ता करके घर से किसी काम के लिए तुरंत घर से निकला था. इसके तुरंत बाद ही उसकी हत्या कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल गांव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. साथ ही, लोगों के पूछताछ भी की जा रही है. आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश चल रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel